संघर्ष और सफलता की कहानी
देश के सबसे युवा
IPS - Safin Hasan
जिन्होंने केवल 22 साल की उम्र मे UPSC 2018 को AIR 570 से क्लियर किया।
Surat, Gujarat के रहने वाले सफिन हसन के परिवार की वित्तीय हालत काफी कमजोर थी,
कई बार घर में खाली पेट सोना पड़ता था।
घर और सफ़ीन की पढ़ाई का खर्चा चलाने के लिए माता-पिता दोनों हीरा यूनिट में मजदूरी का काम करते थे ।
पिता ने ईंट ढोने, इलेक्ट्रिशियन का काम व चाय की रेहड़ी भी लगाई, तो वही माता ने विवाह समारोह एवं रेस्टोरेंट में रोटियां बेलने का काम किया
सफिन की शिक्षा एक सरकारी स्कूल से हुई किंतु 11वी मे निजी स्कूल से साइंस पढ़ने हेतु इस मेधावी छात्र को स्कूल फीस भरने में काफी अड़चनें आई ।
एक मुस्कराहट लिए सफीन कहते है कि संघर्ष जितना कठिन होगा, सफलता उतनी ही बड़ी मिलेगी और वैसे भी अगर नियत साफ हो तो सभी काम होते हैं।
एक सम्मान समारोह में कलेक्टर के बड़े रुतबे-ओहदे को देखने के बाद मन मे यह निश्चय किया की मुझे भी बड़ा अफसर बनना है।
सफ़ीन हसन ने अपना ग्रेजुएशन नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग NIT इंजीनियरिंग करके पूरा किया।
इंजीनियरिंग के बाद दिल्ली जाकर UPSC करने का मन बनाया, पढ़ाई करने का खर्च कभी शिक्षक, कभी प्रिंसिपल, तो कभी गांव के कुछ लोग उनकी मदद कर देते थे।
UPSC Mains Exam देने से पहले इनका एक्सीडेंट हो गया और पेर टुट गया, लेकिन सफीन ने इतने पर भी exam लिखा,
जीवन मे कोई बहाना नही किया।
कड़े संघर्षो के बावजूद अंततः बचपन का उनका सपना साकार हुआ और UPSC 2018 मे पूरे भारत मे Rank 570 लाकर
Youngest IPS Officer बने।
IPS Safin Hasan की संघर्ष और सफलता की यह कहानी सचमुच किसी प्रेरणा से कम नही है।
आईपीएस सफिन हसन को सोशल मीडिया पर चाहने वाले लाखों लोग हैं,
इंस्टाग्राम पर इनके 7.46 लाख से ज्यादा Followers हैं।