UPSC IAS Topper
Pradeep Singh
Biography Success Story
इंदौर के रहने वाले Pradeep Singh ने साल 2019 की UPSC परीक्षा को क्रैक करके Rank 26 हासिल किया।
इससे पहले वर्ष 2018 की भी UPSC परीक्षा को पास करके AIR 93 हासिल किया था और महज 22 साल की छोटी उम्र में IRS Officer चुने गए।
वर्ष 2018 में मात्र 1 रैंक से IAS बनने से चूक गए थे इस वजह से साल 2019 में पुनः सिविल सेवा परीक्षा को देने का निर्णय लिया और IAS बने।
प्रदीप सिंह का परिवार मूल रूप से बिहार के गोपालगंज से है लेकिन जब प्रदीप छोटे थे तो उनका परिवार बिहार से इंदौर शिफ्ट हो गया था
प्रदीप के परिवार की आर्थिक स्थिति कुछ ठीक नहीं थी और उनके पिताजी एक पेट्रोल पंप पर नौकरी करते थे।
Pradeep Singh शुरू से एक मेधावी छात्र थे और 10 वी और 12 वी की परीक्षा में 80-81 फीसदी अंक लाए थे
स्कूल के दिनों से ही प्रदीप सिंह IAS Officer बनना चाहते थे और यह उनके दादाजी की भी इच्छा थी कि वह सिविल सेवा को ज्वाइन करे।
Pradeep Singh ने अपना ग्रेजुएशन कॉमर्स विषय में IIPS DAVV कॉलेज से पूरा किया।
वर्ष 2017 में UPSC Preparation के लिए प्रदीप सिंह दिल्ली जाना चाहते थे किन्तु परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक ना होने की वजह से इनके पिताजी को अपना घर बेचना पड़ा था।
अंततः प्रदीप सिंह ने अपने दादाजी का सपना पूरा किया।प्रदीप अपनी सफलता का श्रेय माता पिता और बड़े भाई को देते है।