अपनी आगामी योजना को किसी के साथ साझा न करे, हो सकता है आपकी योजना की नकल हो जाए या वो योजना सफल न हो
कभी किसी को अपनी कमियाँ न बताये क्योकि आज का कोई मित्र आपका शत्रु भी बन सकता है और आपके राज को आपके खिलाफ दुरपयोग करेगा ।
कभी किसी को अपनी असफलता न बताये क्योकि वो आपको हमेशा असफल इंसान ही मानेगा।
कुछ भी काम करो तो ज्यादा शोर ना मचाओ, क्योकि मेहनत हमेशा शांत होकर की जाती है केवल सफलता ही शोर मचाती है।
कभी अपने डार्क Secrets को किसी को ना बताये, केवल मुर्ख ही अपने रहस्य को दुसरो को बताता फिरता है।
कभी अपनी कमाई और कमाई के स्रोतों को किसी को न बताये,
जब कभी चैरिटी का काम करो या मुसीबत मे फसे अपने दोस्त की मदद करो तो ये बात सभी को न बताओ।
अपने प्रेम प्रसंग को हमेशा रहस्य बनाये रखे, किसी के साथ शेयर न करे, ऐसा करने पर आपके पार्टनर को मुश्किल हो सकती है।
अगर परिवार मे कुछ कलेश चल रहा है या परिवार के किसी सदस्य के साथ नोक झोंक है तो ये बात बाहर ना बताये।
कभी भी अपनी सफलताओ का show off ना करे, शेखी न बगारे। ऐसा करने पर आपकी सेल्फ रिस्पेक्ट घटेगी, लोग आपको मुर्ख समझेंगे और आपके प्रति नकारात्मक रवैय्या रखेंगे।
आशा करेंगे आपको ये Story पसंद आई होगी, ऐसी ही Google Stories पढ़ने के लिए यहाँ Click करे।