कमजोर English Fluency के लिए उड़ाया जाता था मजाक लेकिन UPSC Top करके दिया जवाब
UPSC अपने आप में Unique Exam है जहां उम्मीदवार साल दर साल तक मेहनत करते रहते है तब भी उनमें से कुछ एक लोगो को सफलता हासिल होती है
लेकिन Surabhi Gautam जिन्होंने अपने प्रथम प्रयास में इस एग्जाम को क्लियर किया और IAS officer बनी
Surabhi Gautam का जन्म मध्य प्रदेश के सतना जिले के छोटे से गांव में हुआ
इनके पिता वकील और इनकी माता एक शिक्षिका
पढ़ाई में शुरू से अच्छी थी इस वजह से 10th & 12th में 90% अंक अर्जित कर एक मेधावी छात्रा होने का परिचय दिया।
12 की बोर्ड परीक्षा में Surabhi को Rheumatic Fever हुआ लेकिन Surabhi Gautam ने अपनी पढ़ाई से कभी भी समझौता नहीं किया
Surabhi Gautam ने अपना Graduation भोपाल के RGTU से ECE में पूरा किया और अपने मेहनत के दम पर गोल्ड मेडलिस्ट बनी।
हिंदी मीडियम कि छात्रा होने कि वजह से Engineering करने में परेशानी आई और अक्सर अंग्रेजी में जवाब ना दे पाने की वजह से अपने शिक्षकों से बचती थी।
स्कूल के दिनों की अव्वल छात्रा, अपनी खराब अंग्रेजी के कारण कॉलेज में backbencher बन गई जिसका उन्हें काफी दुख होता था।
इंजीनियरिंग कॉलेज के दिनों में fluent English ना बोलने की वजह से कक्षा में उनका अक्सर मजाक उड़ाया जाता था, लेकिन यहां Surabhi ने हार नहीं मानी...
उसी सुरभि ने ना सिर्फ UPSC क्लियर किया बल्कि GATE, ISRO, SAIL, MPSC, SSC CGL, FCI और दिल्ली पुलिस जैसी कठिन प्रतियोगी परीक्षाओं को उच्चतम अंको से पास किया।
यही नहीं सुरभि गौतम ने साल 2013 में हुई
Indian Engineering Service (IES) की परीक्षा में
All India Rank 1
हासिल किया।
Surabhi Gautam ने UPSC CSE 2016 की परीक्षा में All India Rank 50 हांसिल किया
Surabhi Gautam ने आखिर ये बता दिया की अगर सही दिशा में मेहनत कि जाए तो आपको सफल होने से कोई रोक नहीं सकता।
आपको UPSC के Syllabus को अच्छे से समझना होगा, यह एग्जाम मेहनत मांगती है तो पूरी इमानदारी के साथ पढ़ाई करे और कोई शॉर्टकट ना अपनाए।