उज्जैन नगरी के महाकाल लोक का लोकार्पण 11 अक्टूबर को होगा

Image: Fcacebook

बाबा महाकाल के प्रथम चरण का लोकार्पण 11 अक्टूबर को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे

Image: Fcacebook

भक्तो के लिए पर्यटन हेतु लोकार्पण के 2 दिन बाद यानी 14 अक्टूबर को मार्ग खुलेंगे

Image: Fcacebook

लोकार्पण हेतु प्रधानमंत्री उज्जैन आ रहे है इसके चलते भव्य तरीके से तैयारीया चल रही है

Image: Fcacebook

श्री महाकाल कॉरिडोर के लोकार्पण के दिन उज्जैन इंदौर मार्ग टोल फ्री रहेगा

Image: Fcacebook

उज्जैन मे तैयारिया एवं सजावट जोरों शोरो से चल रही है, भगवा पताका चहुं ओर फहरा रही है। 

Image: Fcacebook

इंदौर उज्जैन मार्ग (50-55 km) को मध्य प्रदेश के पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी के द्वारा 600 इलेक्ट्रिक पोल लगाकर रोशन किया है

Image: Fcacebook

उज्जैन एक धार्मिक नगरी है, जहाँ पर भगवान श्री कृष्ण ने गुरु संदीपनी से शिक्षा ग्रहण की है

Image: Fcacebook

उज्जैन मे महाकाल मंदिर के अलावा हरसिद्धि माता मंदिर, काल भैरव मंदिर एवं भर्तृहरि गुफा आदि देखने हेतु दर्शनीय स्थल है

Image: Fcacebook

लोकार्पण के बाद उज्जैन व मध्य प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। 

Image: Fcacebook

Hope you Like it. 
Don't forget to share
Read Next Story

More Webstories