Image - Social Media

Rukmani Riar
UPSC 2011 Topper Rank 2
Success Story

Image - Social Media

यह कहानी है, गुरदासपुर पंजाब से आने वाली
"रुक्मणि रियार" की जिन्होंने प्रथम प्रयास में UPSC CSE में 2nd Rank हासिल किया

Image - Social Media

अपनी शिक्षा के शुरुआती दिनों में Rukmani Riar जी काफी औसत छात्रा थी और 6 ठी कक्षा में असफल भी रही थी।

Image - Social Media

कक्षा 6 ठी में अनुत्तीर्ण होने के कारण काफी शर्मिंदगी महसूस हुई और इस वजह से माता-पिता शिक्षक, यहाँ तक की  दोस्तों से बातें करना तक बंद कर दिया था।

Image - Social Media

लेकिन Rukmani Riar जी ने इन असफलताओं से सबक लेते हुए आगे मेहनत करना प्रारंभ किया और Tata Institute of social science से पोस्ट ग्रेजुएशन किया।

Image - Social Media
Image - Social Media

कॉलेज के दिनों में कई सारे NGOs में Internship करी और यहीं से इन्हें IAS अधिकारी बनकर निचले स्तर पर समाज सुधार करने का ख्याल आया।

मेहनत, कठिन परिश्रम, लगन और दृढ़ इच्छाशक्ति से 24 वर्ष की उम्र में UPSC 2011 में सफल होकर AIR 2nd हासिल किया ।

Image - Social Media

कई सारे aspirants को सालों साल लग जाते हैं फिर भी यह यूपीएससी सिविल सर्विस की परीक्षा क्लियर नहीं कर पाते हैं।

Image - Social Media

लेकिन रुक्मणि रियार को यह सफलता प्रथम प्रयास में मिली वो भी बिना किसी coaching के और अपनी self study के बदौलत।

Image - Social Media

रुक्मणि रियार जी ने आखिर में यह साबित करके बताया है कि अगर आप वाकई में किसी लक्ष्य को शिद्दत से चाहते हैं तो कोई भी सपना असाध्य नहीं है।

Image - Social Media

कहानी 2 IAS Sisters की Ankita & Vaishali Jain जिन्होंने एक ही नोट्स से पढ़ाई की

आप ये Success Story भी पढ़ सकते है 

2 IAS Sisters

Rukmani Riar अभी राजस्थान के श्रीगंगानगर की डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट कलेक्टर है।

Image - Social Media

वहीं Rukmani Riar के पति सिद्धार्थ सिहाग राजस्थान के चुरू जिले के कलेक्टर हैं।

Image - Social Media
Image - Social Media

पति पत्नी दोनों का राजस्थान Cadre में कलेक्टर होना अपने आप में अद्वितीय है और लोग इन्हें IAS Couple के नाम से भी जानते हैं।

Thankyou For Reading
You Can Read More

Surabhi Gautam
UPSC 2016
Topper

Saloni Verma
UPSC Topper
Success Story

UPSC 2017 Topper
Anu Kumari

Baba Saheb
Bhimrao Ambedkar
Top 10 Life Quotes

Thanks For Reading

Bhimrao Ambedkar Quotes