अगर आपने "Kota Factory" Web Series देखी होगी तो जीतू भैय्या को तो जरूर जानते होंगे
Kota Factory मे जीतू भैय्या का Character N V Sir से ही प्रेरित है।
Nitin Vijay Sir का नाम
कोटा के मशहुर
Educators मे आता है।
NV Sir
Motion Education Private Ltdनाम के संस्थान के एक Founder, Managing Director और Educator है।
Nitin Vijay Kota मे ही एक मध्यम वर्गीय परिवार पले बड़े । इनके परिवार की आर्थिक हालात कुछ ज्यादा अच्छे नही थे।
कड़ी मेहनत और लगन के कारण इनका Selection IIT BHU मे हो गया। पढ़ाने का शौक इनको शुरू से था
तो कॉलेज First Year से ही वराणसी मे अध्यापन का कार्य शुरू किया और विधार्थियो का अच्छा Response मिला।
Nitin Sir के अंदर पढ़ाने का इतना जुनून था की 3 वाहन बदलने के बाद पैदल चलना पड़ता था तब जाकर तीन बच्चो को पढ़ाते थे।
College 2nd Year मे कुछ सहयोगियों के साथ Kota Point नाम से एक Coaching Institute शुरू किया
जब Nitin कॉलेज के 4th Year मे पहुँचे तब तक इनके कोचिंग Institute मे 700 के करीब बच्चे पढ़ते थे, कई बच्चो का selection भी हुआ।
BTech अव्वल दर्जे से उत्तीर्ण की और 2 Software Companies मे जॉब लगी किंतु Nitin सर ने teaching profession को निरंतर रखा।
बनारस से कोटा आ गए और एक नामी Coaching संस्थान मे पढ़ाना शुरू किया किंतु पढ़ाने मे बेहतरीन प्रदर्शन करने के बावजूद मात्र 7 महीने मे निकाल दिया।
लेकिन नितिन सर की फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा थी तो इन्होंने अपना खुद का एक institute खोला, नाम रखा - Motion Education
आज Motion Institute काफी नामी संस्थान है जहा से काफी बच्चो का selection हुआ और Institute का ROI बहुत positive है।