आज हम बात करेंगे नीलम मोहन की जिन्होंने अपना Business मामूली रकम से शुरू किया और business को 130 Rs turnover तक पहुचाया।
इन्होंने अपनी शिक्षा बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) से BA मे पूरी की और स्नातक के तीसरे वर्ष मे अमित मोहन से विवाह हो गया।
Neelam Mohan ने अपने बिजनेस की शुरुआत मात्र 22 वर्ष की उम्र से शुरू की, सन् 1977 मे कनी फैशन नामक कंपनी शुरू करी।
प्रेग्नैंसी के चलते लंबे समय के अंतराल के बाद UP Export Corporation के साथ जुड़ी जहाँ केवल 3000 Rs की तंख्वाह मिलती थी।
अपने कुछ साथी गणो के साथ मिलकर ओपेरा हाउस PVT LTD की शुरुआत की जिसका turnover प्रथम वर्ष मे ही 15 लाख के करीब पहुँच गया।
जीवन मे परेशानिया बड़ी, पति का साथ छूटा, Business Partner के साथ मतभेद हुआ तो कंपनी को छोड़ना पड़ा।
वर्ष 1993 मे Magnolia Martnique Clothing PVT LTD नाम की अपनी कंपनी शुरू की, जीवन मे विपत्तिया आई, company Bankrupt हो चुकी थी लेकिन हिम्मत नही हारी,
आज कंपनी का Turnover 130 करोड़ पहुँच चुका है, कंपनी को रन करने मे नीलम मोहन का साथ उनका बेटा सिद्धार्थ और बहु पल्लवी दे रहे है।