UPSC Success Story
कहते हैं ना असफलता और कुछ नहीं बल्कि सफलता पाने की पहली सीढ़ी है आज हम एक ऐसे ही शख्सियत के बारे में बात करेंगे।
नमिता शर्मा जिन्होंने आईएएस बनने के सपने को पूरा करने में पूरे 7 साल लगा दिए और लगातार 5 बार असफलता का सामना करना पड़ा।
नमिता एक ऐसी अधिकारी जिन्होंने इतनी असफलता के बावजूद भी हिम्मत नहीं हारी और अंततः सफलता लेकर ही दम लिया।
नमिता ने अपना ग्रेजुएशन इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में इंजीनियरिंग करके पूरा किया।
इंजीनियरिंग करने के बाद एक मल्टीनैशनल कंपनी (IBM) में बतौर Software Engineer जॉब लग गई किंतु अपनी नौकरी से असंतुष्ट नमिता ने UPSC देने का सोचा और नौकरी छोड़ दी।
आश्चर्य वाली बात यह है कि
Namita Sharma ने अपने पहले
4 attempt में प्रारंभिक परीक्षा तक पास ना कर पाई।
नमिता का कहना है कि शुरू के 3 UPSC attempt तो मैंने बिना सही दिशा जाने दिए, इसके अलावा सारे गवर्नमेंट जॉब के एग्जाम मैं देती थी।
इन्होंने अपनी पहली प्रारंभिक परीक्षा (Prelims) 5th attempt में पास करी और साक्षात्कार स्तर तक पहुंची किंतु फाइनल लिस्ट में नाम नहीं आया।
निरंतर असफलता मिलने के बावजूद हिम्मत नहीं हारी और पूरे आत्मविश्वास के साथ अपना 6th attempt दिया और अंततः UPSC 2018 को AIR 145 के साथ पास किया।
UPSC सिविल सेवा परीक्षा एक धैर्य का खेल है, जिसमें बेहतर रणानिति काम आती है।अपने टाइम को बेहतर ढंग से मैनेज करके तैयारी करेंगे तो सफलता हाथ लगेगी।
आपका कंपटीशन खुद से है,
जमकर तैयारी करें किंतु सही दिशा में। हर दिन अपने आप को बेहतर बनाने पर ध्यान देवें।
असफलता से बिल्कुल ना डरे।
वो कहा गया है ना,
Success is not final,
Failure is not fatal,
But it is the courage to continue that counts.
नमिता अभी
Assistant Commissioner of Income Tax,
Indian Revenue Service
(IRS)
के तौर पर काम कर रही है ।