सफलता पाने का सबसे पहला रहस्य यही है कि आप अपने काम को प्यार करें
वह काम करे जिसे आप पसंद करते है, तब आपको काम, काम नहीं लगेगा।
जीवन मे अनुशासन बहुत आवश्यक है, अनुशासन बिना सफलता मिलना मुश्किल है।
अगर आप अनुशासित होकर दृढ़ता के साथ काम करते हैं तो सफलता आपको जरूर मिलेगी।
मेहनत का कोई पर्याय नही है, मेहनत उस पूंजी के सामान है जिससे किसी भी सफलता को ख़रीदा जा सकता है।
सफलता पाने के लिए भाग्य एक लिफ्ट के समान है जो खराब हो सकती है किंतु
मेहनत उस सीढ़ी के समान है जो कभी खराब नही होगी।
समय बहुत ज्यादा मुल्यवान होता है, अगर आप आज समय बर्बाद करते है तो कल आप बर्बाद हो जायेंगे।
बेहतरीन समय प्रबंधन करके आप बड़ा से बड़ा लक्ष्य हासिल कर सकते है, बशर्ते आप उस समय प्रबंधन को कढ़ाई के साथ पालन करे।
सफलता गर पाना है तो असफलता से कतई न डरे बल्कि उससे सिख लेकर अगला प्रयास करे, सफलता जरूर मिलेगी।
अगर असफलता मिलती है तो उसकी जिम्मेदारी स्वयं पर लेवे।
सकारात्मक सोच के साथ ‘लक्ष्य’ को अपने मन मस्तिष्क में रखे और हमेशा प्रयत्नशील रहे।
Calculated Risk लेने से न घबराये, अगर आपको लगता है की ये Risk लेने से positive outcomes मिलेंगे तो रिस्क जरूर ले।
हमेशा सीखते रहें,
अपनी Skills को बढ़ाते रहें, स्वयं को Update रखे।
हमेशा आशावादी (Optimistic) रहे, खुद पर विश्वास करे, Positive Self Talk करे।