मिताली राज भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी है और टेस्ट & वन डे भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान है।
Image Source: Pinterestमिताली राज का जन्म, 3 दिसंबर 1982 को, राजस्थान के जोधपुर में एक तमिल परिवार में हुआ था।
Image Source: Pinterestइनके पिता डोराई राज, इंडियन एयरफोर्स ऑफिसर और इनकी माता लीला राज अधिकारी थी किन्तु बेटी के क्रिकेट कैरियर के लिए इन्होने अपनी नौकरी छोड़ दी।
Image Source: Pinterest10 साल की छोटी उम्र से ही क्लासिकल और शास्त्रीय नृत्य का शौक था और लगभग 8 साल तक अभ्यास करके भरतनाट्यम में महारत हासिल की।
Image Source: Pinterestमिताली राज बचपन में आलसी किस्म कि बच्ची थी तो इनके पिता ने इन्हे क्रिकेट की ट्रेनिंग देना प्रारंभ किया ताकि वो एक्टिव हो सके और इस तरह क्रिकेट कि प्रेक्टिस करने लगी
Image Source: Pinterestलेकिन अंत में क्रिकेट को चुना और नृत्य करना छोड़ दिया ताकि क्रिकेट में अपना कैरियर बना सके।
Image Source: Pinterestआखिरकार मेहनत रंग लाई और 17 साल की उम्र में भारतीय महिला क्रिकेट टीम में शामिल हो गई।
Image Source: Pinterestमिताली राज, पहली महिला क्रिकेट खिलाड़ी है जिन्होंने क्रिकेट मैच में दोहरा शतक बनाया,
यह रिकॉर्ड इन्होंने 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ 214 रन बनाकर किया
रिकॉर्ड
मिताली राज को 2003 में अर्जुन अवॉर्ड और 2015 में पद्म श्री से नवाजा जा चुका है,
जून 2018 में मिताली राज T20 अंतरराष्ट्रीय में 2000 रन बनाने वाली पहली भारतीय महिला बल्लेबाज बनी इसके अलावा इन्होने वनडे में 6000 रन बनाकर सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड कायम किया
Image Source: Pinterest