Mithali Raj Biography In Hindi
मिताली राज बायोग्राफी


मिताली राज भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी है और  टेस्ट & वन डे भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान है।

Image Source: Pinterest


मिताली राज का जन्म, 3 दिसंबर 1982 को, राजस्थान के जोधपुर में एक तमिल परिवार में हुआ था।

Image Source: Pinterest


इनके पिता डोराई राज, इंडियन एयरफोर्स ऑफिसर और इनकी माता लीला राज अधिकारी थी किन्तु बेटी के क्रिकेट कैरियर के लिए इन्होने अपनी नौकरी छोड़ दी।

Image Source: Pinterest


10 साल की छोटी उम्र से ही क्लासिकल और शास्त्रीय नृत्य का शौक था और लगभग 8 साल तक अभ्यास करके भरतनाट्यम में महारत हासिल की।

Image Source: Pinterest


मिताली राज बचपन में आलसी किस्म कि बच्ची थी तो इनके पिता ने इन्हे क्रिकेट की ट्रेनिंग देना प्रारंभ किया ताकि वो एक्टिव हो सके और इस तरह क्रिकेट कि प्रेक्टिस करने लगी

Image Source: Pinterest


लेकिन अंत में क्रिकेट को चुना और नृत्य करना छोड़ दिया ताकि क्रिकेट में अपना कैरियर बना सके।

Image Source: Pinterest


आखिरकार मेहनत रंग लाई और 17 साल की उम्र में भारतीय महिला क्रिकेट टीम में शामिल हो गई।

Image Source: Pinterest


मिताली राज, पहली महिला क्रिकेट खिलाड़ी है जिन्होंने क्रिकेट मैच में दोहरा शतक बनाया,
यह रिकॉर्ड इन्होंने 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ 214 रन बनाकर किया

Image Source: Pinterest


रिकॉर्ड
मिताली राज को 2003 में अर्जुन अवॉर्ड और 2015 में पद्म श्री से नवाजा जा चुका है,

Image Source: Pinterest


जून 2018 में मिताली राज T20 अंतरराष्ट्रीय में 2000 रन बनाने वाली पहली भारतीय महिला बल्लेबाज बनी इसके अलावा इन्होने वनडे में 6000 रन बनाकर सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड कायम किया

Image Source: Pinterest

Read More

If you want to read
UPSC Sucess Story & Strategy,
Click Below 

ऐसी ही और बायोग्राफी पढ़ने के लिए क्लिक करे