Lulu Mall
के मालिक
Yusuff Ali
की
सफलता की कहानी

Image Source: Yusuff Ali MA Facebook

10 जुलाई को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लुलु मॉल की ओपनिंग हुई जिसका उद्घाटन स्वयं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया

Image Source: Lulu Group Official

Lulu Mall  के मालिक Yusuff Ali MA जो Abu Dhabi (UAE) स्थित एक सफल बिजनेसमैन है और मुख्य रूप से भारतीय हैं।

Image Source: Unsplash

इनका पूरा नाम
युसूफ अली मुसलियम
वेट्टिल् अब्दुल कादर

है जिन्हें  Yusuff Ali MA  के नाम से भी जाना जाता है

Image Source: Yusuff Ali MA Facebook

युसूफ अली का जन्म 15 नवंबर 1955 को केरला के Thrissur जिले के Nattika में एक business family हुआ था

Image Source: Yusuff Ali MA Facebook

शुरुआत में युसूफ अली, वकील बनना चाहते थे, चूँकि इनका परिवार व्यापार-व्यवसाय से संबंध रखता है तो अंततः उन्होंने भी बिजनेस किया।

Image Source: Yusuff Ali MA Facebook

युसूफ अली के पिता का अहमदाबाद (गुजरात) में ग्रॉसरी स्टोर था, जहां युसूफ अपने पिता की मदद करते थे और बिजनेस के गुर सीखते थे

Image Source: Yusuff Ali MA Facebook

साथ ही अहमदाबाद से 
18 साल की उम्र में Business Management and Administration में डिप्लोमा पूरा किया।

Image Source: Yusuff Ali MA Facebook

युसूफ 1973 में 18 साल की छोटी उम्र में आबू धाबी चले गए अपने अंकल एमके अब्दुल्लाह के बिजनेस से जुड़ने के लिए।

Image Source: Yusuff Ali MA Facebook

युसूफ अली ने आबू धाबी में 1990 में Lulu Hypermall की स्थापना की जो अभी मिडल ईस्ट, एशिया, US, यूरोप जैसे कुल 23 देशों में सफलतापूर्वक चल रहा है।

Image Source: Yusuff Ali MA Facebook

20 साल की उम्र में यूसुफ ऑस्ट्रेलिया, हांगकांग, सिंगापुर जैसे देशों में घूमे ताकि सुपरमार्केट और हाइपरमार्केट इंडस्ट्री को अच्छे से समझ सके।

Image Source: Yusuff Ali MA Facebook

Yusuff Ali अभी Lulu Group के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर है जिसका Annual Turnover लगभग, 7.4 billion USD है
यानी 64,000 करोड रुपया

Image Source: Yusuff Ali MA Facebook

Forbes Magazine ने यूसुफ अली को Global Billioaire की लिस्ट में 737वी रैंक दी है

Image Source: Yusuff Ali MA Facebook

लुलु ग्रुप अभी हाइपरमार्केट, सुपरमार्केट, ग्रॉसरी स्टोर, डिपार्टमेंटल स्टोर, रिटेल सेक्टर और शॉपिंग मॉल में मुख्यता डील करता है।

Image Source: Unsplash

लुलु ग्रुप में अभी कुल
57,000 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं
जिनमें अधिकतर भारतीय लोग हैं।

Image Source: Unsplash

युसूफ अली ने गुजरात भूकंप, सुनामी जैसी आपदा में भारत देश का साथ दिया और केरला बाढ़ में 9.5 करोड़ रुपए की भी मदद की थी।

Image Source: Unsplash

Awards
2005: प्रवासी भारतीय सम्मान
2008: पद्मश्री
2021: आबू धाबी का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार

Image Source: Yusuff Ali MA Facebook

Yusuff Ali M.A Quote "Business is not just about money, products or services, it's all about people."

Image Source: Yusuff Ali MA Facebook

पूरी Story पढ़ने के लिए धन्यवाद 

आप अन्य ज्ञानवर्धक Story यहाँ से पढ़ सकते है 

Click 
Here