जयेशभाई जोरदार

जयेशभाई जोरदार अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है।

गुजराती पृष्टभूमि पर बनी यह फिल्म बेटी बचाओ जैसे सामाजिक मुद्दे को प्रदर्शित करती है

इस फिल्म में रणवीर सिंह के पिता का रोल बोमन ईरानी और माता का रोल रत्ना पाठक शाह ने निभाया है

इस फिल्म में जयेश पहले से ही एक बेटी का पिता है और जयेश की पत्नी गर्भवती है तो जयेश का सरपंच बाप अब चाहता है कि बेटा हो

रणवीर सिंह और साउथ एक्ट्रेस शालिनी पांडे स्टारर फिल्म जयेशभाई जोरदार को अब आप थियेटर हि नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफार्म पर भी देख सकते है

यह फिल्म 13 मई को थियेटर्स में रिलीज की गई थी लेकिन यह दर्शकों के लिए 10 जून से अमेज़न प्राइम वीडियो नामक ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज कर दी गई है

अगर आप अमेज़न प्राइम के paid member भी है तब भी आपको 149 रुपए देकर यह फिल्म देखने को मिलेगी

149 रुपए चुकाने के बाद दर्शकों के पास यह 30 दिनों तक के लिए उपलब्ध रहेगी।

यशराज बैनर तले बनी यह फिल्म जयेशभाई जोरदार सिनेमाघरों में यश स्टारर फिल्म केजीएफ - 2 के आगे पस्त हो गई और नेट 20 करोड़ का कलेक्शन कर पाई

Click Here