Dabang IPS
Simala Prasad
UPSC Success Story
आज हम बात करेंगे एक ऐसी दबंग आईपीएस अधिकारी (सिमाला प्रसाद) की जिनके नाम से नक्सलियों में खौफ रहता हैं।
सिमाला प्रसाद जिनका जन्म मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 8 अक्टूबर 1980 को हुआ था।
सिमाला की प्रारंभिक शिक्षा Saint Joseph Co-Ed School, Bhopal से हुई।स्टूडेंट फॉर एक्सीलेंस से कॉमर्स संकाय मे अपना ग्रेजुेएशन् पुरा किया।
भोपाल के ही बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी से Sociology (समाज शास्त्र) में अपना पोस्ट ग्रेजुएशन किया, जहां सिमाला प्रसाद गोल्ड मेडलिस्ट रही।
शिक्षा पूरी होने के बाद MPPSC exam देकर उत्तीर्ण हुई और DSP के तौर पर पोस्टिंग मिली।
इस के बाद सिमाला ने 2010-11 मे UPSC की परीक्षा दी और अपने पहले प्रयास और बिना किसी कोचिंग की मदद के सेल्फ स्टडी करके IPS officer बन गई।
सिमाला प्रसाद कहती है की सही गाइडेंस सेल्फ स्टडी के दम पर किसी भी परीक्षा को उत्तीर्ण किया जा सकता है बशर्ते Syllabus और exam के pattern को अच्छे से समझ लिया जाय।
यही नही सिमाला प्रसाद एक अदाकारा (actress) भी है जिनको नाटको मे काम करना पसंद था,अलीफ (2017) और नक्कश (2019) नामक फिल्म मे काम कर चुकी है।
इनके पिता भी एक IPS अफसर रह चुके है और इनकी माता एक हिंदी साहित्यकार है।
वर्तमान मे IPS सिमाला प्रसाद मध्यप्रदेश के बैतूल में बतौर एसपी के पद पर कार्यरत है