IPS Mohita Sharma
UPSC Success Story

Image Source: Instagram

बात करेंगे हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा की रहने वाली Mohita Sharma की जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत के बलबूते UPSC CSE क्लियर करके IPS Officer बनी

Image Source: Instagram

Mohita Sharma के लिए
UPSC का सफर तय करना आसान नहीं था
क्योंकि इनके घर की Financial Condition काफी खराब थी

Image Source: Instagram

इनके पिता मारुति फैक्ट्री में काम करते और बेटी को एक अफसर बनाने का सपना लिए मेहनत करते रहते थे। 

Image Source: Instagram

मोहिता शर्मा ने अपने स्कूल की पढ़ाई
Delhi Public School, Dwarka से पूरी की। 

Image Source: Instagram

इन्होंने अपना ग्रेजुएशन
भारतीय विद्यापीठ इंजीनियरिंग कॉलेज, दिल्ली से
Electronic & Communication
में BTech करके पूरा किया।

Image Source: Instagram

मोहिता शर्मा 2012 में इंजीनियरिंग करने के बाद अपने यूपीएससी सफर को तय करने में लग गई। 

Image Source: Instagram

4 बार निरंतर असफलता हाथ लगी लेकिन हिम्मत नहीं हारी और 5th attempt में UPSC 2017 में AIR 262 लाकर UPSC पास करके एक IPS Officer बनी। 

Image Source: Instagram

Mohita Sharma ने अपनी
UPSC CSE तैयारी के लिए इंटरनेट का सहारा लिया,
Internet Surfing करके रोजाना
GK पढ़ती और अपने Notes बनाती।

Image Source: Instagram

Mohita Sharma
 "कौन बनेगा करोड़पति" में भी खेल चुकी है और
KBC के Season-12 के दूसरे नंबर की करोड़पति बनी।

Image Source: Instagram

मोहिता शर्मा की शादी एक
IFS Officer Rushal Garg से हुई है। 

Image Source: Instagram

2017 बैच की आईपीएस ऑफिसर मोहिता शर्मा वर्तमान में जम्मू कश्मीर में पोस्टेड है।

Image Source: Instagram

मोहिता शर्मा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है इंस्टाग्राम पर इनके 92.6K फॉलोअर्स हैं।

Image Source: Instagram

पूरी Story पढ़ने के लिए धन्यवाद 

आप अन्य ज्ञानवर्धक Story यहाँ से पढ़ सकते है 

Click 

अन्य Web Story पढ़े