IPS Mohita Sharma
UPSC Success Story
बात करेंगे हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा की रहने वाली Mohita Sharma की जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत के बलबूते UPSC CSE क्लियर करके IPS Officer बनी
Mohita Sharma के लिए
UPSC का सफर तय करना आसान नहीं था
क्योंकि इनके घर की Financial Condition काफी खराब थी
इनके पिता मारुति फैक्ट्री में काम करते और बेटी को एक अफसर बनाने का सपना लिए मेहनत करते रहते थे।
मोहिता शर्मा ने अपने स्कूल की पढ़ाई
Delhi Public School, Dwarka से पूरी की।
इन्होंने अपना ग्रेजुएशन
भारतीय विद्यापीठ इंजीनियरिंग कॉलेज, दिल्ली से
Electronic & Communication
में BTech करके पूरा किया।
मोहिता शर्मा 2012 में इंजीनियरिंग करने के बाद अपने यूपीएससी सफर को तय करने में लग गई।
4 बार निरंतर असफलता हाथ लगी लेकिन हिम्मत नहीं हारी और 5th attempt में UPSC 2017 में AIR 262 लाकर UPSC पास करके एक IPS Officer बनी।
Mohita Sharma ने अपनी
UPSC CSE तैयारी के लिए इंटरनेट का सहारा लिया,
Internet Surfing करके रोजाना
GK पढ़ती और अपने Notes बनाती।
Mohita Sharma
"कौन बनेगा करोड़पति" में भी खेल चुकी है और
KBC के Season-12 के दूसरे नंबर की करोड़पति बनी।
मोहिता शर्मा की शादी एक
IFS Officer Rushal Garg से हुई है।
2017 बैच की आईपीएस ऑफिसर मोहिता शर्मा वर्तमान में जम्मू कश्मीर में पोस्टेड है।
मोहिता शर्मा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है इंस्टाग्राम पर इनके 92.6K फॉलोअर्स हैं।