IPS Mini Shukla
UPSC Success Story

Image Source: Google News

IPS Officer Mini Shukla की बड़ी बहन 2019 Batch के IPS Officer है। 

Image Source: Google News

भिंड में पैदा हुई Mini Shukla ने अपनी अधिकांश पढ़ाई मध्य प्रदेश के ग्वालियर से पूरी की।

Image Source: Google News

मिनी शुक्ला ने Economics में अपना Graduation पूरा किया और 2 साल तक
Times Of India न्यूज़ पेपर में काम भी किया।

Image Source: Google News

टाइम्स ऑफ इंडिया के लिए काम करते हुए कुछ ब्यूरोक्रेट्स से मिलने का मौका मिला जिनके काम से मैं प्रभावित हुई 

Image Source: Google News

महिला सुरक्षा के लिए कुछ करने का मन था और इनकी बड़ी बहन भी एक आईपीएस ऑफिसर थी इसलिए UPSC देने का मन बनाया। 

Image Source: Google News

मिनी शुक्ला ने अपनी यूपीएससी की तैयारी 2018 से प्रारंभ की, तैयारी के लिए इन्होंने "जामिया मिलिया इस्लामिया रेजिडेंशियल अकैडमी" को ज्वाइन किया। 

Image Source: Google News

Mini Shukla ने अपने पहले UPSC प्रयास में Mains को पास करने में 10 marks से चुकी,
वहीं 2nd attempt में Prelims भी पास नहीं कर पाई। 

Image Source: Google News

Mini Shukla ने UPSC 2021 में AIR 96 हासिल किया और
यह इनका तीसरा अटेम्प्ट था। 

Image Source: Google News

Political Science इनका Optional Subject था और ऑप्शनल के लिए
 कोचिंग भी ली थी। 

Image Source: Google News

मैंने ज्यादा रिसोर्सेज को फॉलो नहीं किया, अपनी किताबों को लिमिटेड रखा और मल्टीपल रिवीजन पर फोकस किया।

Image Source: Google News

Newspaper को
जितना जल्दी हो सके
पढ़ना शुरू करें। 

Image Source: Google News

खुद के नोट्स बनाएंगे तो
फाइनल प्रिपरेशन और
रिवीजन में
बहुत ज्यादा मदद मिलती है। 

Image Source: Google News

आपको बता दें कि मिनी शुक्ला के दादाजी भी एक IPS Officer थे और MP cadre से ADG के पद से रिटायर हुए थे।

Image Source: Google News

पूरी Story पढ़ने के लिए धन्यवाद 

आप अन्य ज्ञानवर्धक Story यहाँ से पढ़ सकते है 

Click 

अन्य Web Story पढ़े