IPS
Manoj Kumar Sharma
UPSC Struggle Story

Image Source: Google News
Image Source: Google News

अक्सर असफलताओं से सामना होने पर अभ्यर्थी अपनी हिम्मत खो देते हैं, आज हम आपको एक ऐसी असफलता से सफलता की कहानी बताएंगे जो आपके सोचने का तरीका बदल देगी

Image Source: Google News

कहानी एक ऐसे IPS Officer की जो 12वीं class में fail हुए थे किंतु अपना मनोबल नहीं खोया और कड़ी मेहनत और लगन के बल पर बने एक आईपीएस अधिकारी। 

Image Source: Google News

मध्यप्रदेश के मुरैना से आने वाले मनोज कुमार शर्मा का सपना बचपन से एक IAS अधिकारी बनने का था। 

Image Source: Google News

दुर्भाग्य से 12वीं कक्षा में हिंदी विषय को छोड़कर बाकी सारे विषय में मनोज जी फेल हो चुके थे। इतना ही नही, 9वीं और 10वीं कक्षा में वह 3rd division से पास हुए। 

Image Source: Google News

इतनी असफलता मिलने के बावजूद वह हारे नही और हिम्मत जुटाकर देश की बहूप्रतिष्ठित UPSC CSE परीक्षा को लक्ष्य बनाकर चलें। 

Image Source: Google News

संघर्ष का दौर यहीं खत्म नहीं होता, इन्होंने अपनी जीविका चलाने हेतु ग्वालियर में टेंपो भी चलाया और एक पुस्तकालय में चपरासी की नौकरी भी की।

Image Source: Google News

गरीबी इतनी चरम पर थी कि सर ढकने के लिए एक छत भी नसीब मे ना थी, कई बार मंदिर मे भिखारियों के साथ भी सोना पड़ा। 

Image Source: Facebook

पुस्तकालय में चपरासी की नौकरी के दौरान इन्होंने कई महान व्यक्तियों की आत्मकथा और जीवनी पड़ी जैसे Maxim Gorky & Abraham Lincoln

Image Source: Google News

मनोज शर्मा ने अपना Graduation ग्वालियर के महारानी लक्ष्मीबाई कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस से पूरा किया।

Image Source: Facebok

मनोज शर्मा जी एक लड़की के प्यार में पड़े,शर्मा जी ने ये कहते हुए प्रोपोज किया की अगर तुम हां कहो तो सारा जहाँ बदल देंगे और लड़की ने हाँ कर दी। 

Image Source: Facebook

Girlfriend का सपोर्ट मिला और स्वयं की मेहनत के बल पर 4th attempt मे UPSC 2005 परीक्षा को crack करके महाराष्ट्र कैडर से एक IPS Officer बने। 

Image Source: The Nidge Forum

यही नही, Manoj Sharma जी की गर्लफ्रेंड नाम श्रद्धा जोशी (जो अभी उनकी धर्मपत्नी है) ने भी सिविल सेवा परीक्षा को पास किया है और अभी IRS अफसर है। 

Image Source: Facebook

IPS Manoj Kumar Sharma अभी वर्तमान में Mumbai West Zone में Additional Commissioner के पद पर कार्यरत है। 

Image Source: Google News

मनोज कुमार शर्मा जी की यह दिलचस्प संघर्ष की कहानी आप "ट्वेल्थ फेल" (Twelfth Fail) नामक किताब से पढ़ सकते हैं।

पूरी Story पढ़ने के लिए धन्यवाद 

आप अन्य ज्ञानवर्धक Story यहाँ से पढ़ सकते है 

Click 

अन्य Web Story पढ़े