हिंदी मीडियम Garima Agarwal कैसे इंजीनियरिंग करने के बाद पहले IPS और फिर IAS ऑफिसर बनी
UPSC के लिए छात्र साल दर साल मेहनत करते हैं कुछ प्रथम प्रयास में सफल होते हैं तो कुछ 2-3 प्रयास के बाद भी सफल नहीं हो पाते हैं
गरिमा शुरू से एक मेधावी विद्यार्थी रही है, इन्होंने खरगोन के SVM स्कूल से पढ़कर 10वी में 92% अंक एवं 12वीं में 89% अंक हासिल किए
29 वर्षीय गरिमा अग्रवाल की शुरुआती पढ़ाई हिंदी मीडियम से हुई, जिन्होंने अपना ग्रेजुएशन IIT हैदराबाद से इंजीनियरिंग में किया
पहले प्रयास में IPS बनने के बाद गरिमा यहीं नहीं रुकी और लगन, मेहनत से दूसरा प्रयास 2018 में दिया और AIR 40 के साथ IAS बनी
अपने दोनों ही प्रयास में इनका Optional Subject - Philosophy था जो इनका Strong Subject था
Strategy
केवल Prelims की तैयारी ना करें, बल्कि साथ साथ में Mains और Interview की तैयारी भी करते रहें।
Strategy
समय सीमा को ध्यान में रखते हुए Answer Writing Practice को ज्यादा से ज्यादा करें।
Strategy
मॉक टेस्ट देना बहुत जरूरी है ताकि आप खुद की तैयारी को जांच परख सकें
Strategy
Study Resources कम रखें और Revision को कई बार करें।
अगर यूपीएससी परीक्षा पास करना है तो धैर्य बनाए रखें और तैयारी में निरंतरता रखें
Garima Agarwal अभी तेलंगाना में
सहायक जिला मजिस्ट्रेट
के पद पर काम कर रही है।
गरिमा अग्रवाल की एक बड़ी बहन भी है "प्रीति अग्रवाल" जो अभी भारतीय डाक सेवा में कार्यरत है।
गरिमा के पति भी एक Civil Servant है जो दिल्ली में पॉस्टेड IRS Officer हैं।