हिंदी मीडियम Garima Agarwal कैसे इंजीनियरिंग करने के बाद पहले IPS और फिर IAS ऑफिसर बनी

Image Source: Instagram

UPSC के लिए छात्र साल दर साल मेहनत करते हैं कुछ प्रथम प्रयास में सफल होते हैं तो कुछ 2-3 प्रयास के बाद भी सफल नहीं हो पाते हैं

Image Source: Unsplash

आज हम बात करेंगे गरिमा अग्रवाल जिन्होंने अपने पहले attempt 2017 में UPSC क्लियर करके आईपीएस ऑफिसर बनी (AIR 240)

Image Source: Instagram

गरिमा शुरू से एक मेधावी विद्यार्थी रही है, इन्होंने खरगोन के SVM स्कूल से पढ़कर 10वी में 92% अंक एवं 12वीं में 89% अंक हासिल किए

Image Source: Instagram

29 वर्षीय गरिमा अग्रवाल की शुरुआती पढ़ाई हिंदी मीडियम से हुई, जिन्होंने अपना ग्रेजुएशन IIT हैदराबाद से इंजीनियरिंग में किया

Image Source: Instagram

पहले प्रयास में IPS बनने के बाद गरिमा यहीं नहीं रुकी और लगन, मेहनत से दूसरा प्रयास 2018 में दिया और AIR 40 के साथ IAS बनी

Image Source: Instagram

अपने दोनों ही प्रयास में इनका Optional Subject - Philosophy था जो इनका Strong Subject था

Image Source: Instagram

Strategy
केवल Prelims की तैयारी ना करें,  बल्कि साथ साथ में Mains और Interview की तैयारी भी करते रहें।

Image Source: Unsplash
Lulu Mall Yusuff Ali Story

Strategy
समय सीमा को ध्यान में रखते हुए Answer Writing Practice को ज्यादा से ज्यादा करें।

Image Source: Unsplash

Strategy
मॉक टेस्ट देना बहुत जरूरी है ताकि आप खुद की तैयारी को जांच परख सकें

Image Source: Unsplash
India New Tribal President
Image Source: Unsplash

Strategy
Study Resources कम रखें और Revision को कई बार करें।

अगर यूपीएससी परीक्षा पास करना है तो धैर्य बनाए रखें और तैयारी में निरंतरता रखें

Image Source: Instagram
Inspiring Quotes

Garima Agarwal अभी तेलंगाना में
सहायक जिला मजिस्ट्रेट
के पद पर काम कर रही है।

Image Source: Instagram

गरिमा अग्रवाल की एक बड़ी बहन भी है "प्रीति अग्रवाल" जो अभी भारतीय डाक सेवा में कार्यरत है।

Image Source: Instagram

गरिमा के पति भी एक Civil Servant है जो दिल्ली में पॉस्टेड IRS Officer हैं।

Image Source: Instagram

पूरी Story पढ़ने के लिए धन्यवाद 

आप अन्य ज्ञानवर्धक Story यहाँ से पढ़ सकते है 

Click 

अन्य Web Story पढ़े