बात करेंगे UPSC मे सफलता और संघर्ष की एक ओर कहानी की
Image Social MediaIPS Divya Tanwar जिन्होंने UPSC सिविल सेवा की 2021 की परीक्षा मे AIR 438 हाँसिल कर IPS बनी
Image Social MediaDivya Tanwar हरियाणा राज्य के जिला महेंद्रगढ़ के निंबी गांव मे पली बड़ी और साधारण परिवार से आती है
दिव्या ने यह सफलता अपने घर मे रहते हुए बिना किसी कोचिंग की मदद के पाई है, यह इनका पहला प्रयास था।
Divya उम्र मे काफी छोटी थी जब इनके पिता का देहांत हुआ, घर खर्च चलाने और शिक्षा को जारी रखने हेतु दिव्या की माँ ने खेतो मे मजदूरी की।
दिव्या तँवर ने अपनी स्कूली पढ़ाई जवाहर नवोदय विद्यालय से एवं स्नातक सरकारी पीजी कॉलेज से BSC (PCM) मे पूरा किया।
अपना पढाई का खर्चा चलाने हेतु बच्चो को ट्यूशन भी पढ़ाती थी।
Divya Tanwar स्वाध्याय (Self Study) पर विश्वास करती है, बिना किसी बाहरी कोचिंग की मदद के रोज लगभग 10 घंटे पढ़कर यह मुकाम हासिल किया।
Divya को Written मे कुल 751 अंक हासिल हुए और पर्सनैलिटी टेस्ट में 179 अंक मिले, इस तरह उनको कुल 930 मार्क्स मिले
दिव्या ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी माँ को दिया जिन्होंने दिहाड़ी मजदूरी करके अपनी बच्ची को आईपीएस अधिकारी बनाया ।