मात्र 17 दिन की मेहनत से अक्षत ने पलटी अपनी किस्मत, बने आईपीएस ऑफिसर।
UPSC की सिविल सेवा परीक्षा को सबसे कठिनतम परीक्षाओं में से एक माना जाता है, सपना तो कई उम्मीदवार देखते किंतु सफल कुछ लोग ही हो पाते हैं।
बात करेंगे हरियाणा के फरीदाबाद मे रहने वाले अक्षत कौशल की जिन्होंने अपने पांचवें प्रयास में मात्र 17 दिन की मेहनत से प्रीलिम्स पास किया।
पहला प्रयास साल 2013 में दिया जिसकी तैयारी 2012 से शुरू कर दी थी किंतु असफल रहे।
फिर से मेहनत की और दूसरा प्रयास यूपीएससी को दिया किंतु पुनः असफल रहे।
लगातार मिली दो असफलताओं से अक्षत डीगे नहीं और 3rd attempt दिया लेकिन इस बार भी असफलता हाथ लगी।
असफलता का यह सिलसिला यहीं नहीं रुका, अक्षत कौशल ने पूरी शिद्दत के साथ चौथा attempt दिया लेकिन एक बार फिर असफल हुए।
इस बार अक्षत निराश और टूट चुके थे और UPSC तैयारी को छोड़ने का मन बना लिया था।
लेकिन अक्षत को उनके दोस्तों और माता पिता का साथ मिला।
5th attempt में केवल 17 दिन की मेहनत से Pre को पास किया। साक्षात्कार में बेहतर प्रदर्शन किया और अंततः UPSC 2017, AIR 55 लाकर एक आईपीएस ऑफिसर बने।
अपने weak subject पर work करें, लेकिन strong subject को हल्के में बिल्कुल ना ले। Notes Making और Answer Writing Practice नियमित रूप से करते रहें।
Current Affairs के लिए आप कोई भी Monthly Magazine को रेफर कर सकते हैं
लेकिन न्यूज़पेपर पढ़ना कतई ना छोड़े।
Mock Test जरूर solve करें,
एक न्यूज़पेपर को डेली पढ़ें, Prelims के बाद हफ्ते में एक बार essay जरूर लिखें।
अक्षत कौशल ने अपनी अधिकतम पढ़ाई self-study से करी,
लेकिन ऑप्शनल सब्जेक्ट सोशियोलॉजी के लिए
कोचिंग ज्वाइन की।
अक्षत कौशल अभी नई दिल्ली के सेंट्रल में DCP की पोस्ट पर तैनात है