एक और प्रेरणा से भरी UPSC सफलता की कहानी, मिलिए Yashni Nagarajan से जिन्होंने UPSC 2019 की परीक्षा पास करके AIR 57 हासिल किया।
UPSC exam को देश की सबसे कठिन प्रतियोगी परीक्षाओं मे से एक माना गया है, हर साल लाखों परीक्षार्थी इस परीक्षा को देते है किंतु सफलता कुछेक को मिलती है
आपको यह जानकर आश्चर्य होगा की Yashni Nagarajan ने यह सफलता Full Time Job करते हुए प्राप्त की, यह सफलता उन्हे चौथे प्रयास मे मिली,
यशनि ने अपनी स्कूल की पढाई केंद्रीय विद्यालय और कॉलेज NIT, Yupia से Electrical & Electronic Engineering मे B Tech करके पुरा किया।
Yashni का मानना है की UPSC की तैयारी के लिए आपको अपनी फुल टाइम जॉब को छोड़ने की कोई आवश्यकता नही है।
UPSC Exam मे सफलता पाने के लिए बेहतर समय प्रबंधन (Time Management) और कठिन परिश्रम की आवश्यकता होती है।
Yashni ने अपनी Full Time Job के साथ प्रतिदिन 4 से 5 घंटे पढाई करती थी और weekend पर पूरे दिन पढाई करती थी।
यशनि के अनुसार अगर आप फुल टाइम एम्प्लॉयी है तो आपको वीकेंड पर पूरे जोर के साथ पढाई करने की जरूरत है।
यशनि ने दूसरे aspirant से प्रभावित होकर जियोग्राफी को optional के रूप मे चुना, जो की उनका गलत था, इस वजह से वह अपने पहले प्रयास मे सफल ना हो पाई।
बाद मे अपने Optional subject को बदला, यशनि का मानना है की Optional Sub को अपनी पसंद अनुसार चुने ताकि आप interest लेकर गहराई से पढ़े
Essay और Ethics ये ऐसे विषय है जिसमे उम्मीदवार अच्छे नंबर ला सकता है तो इसीलिए ये जरूरी है की UPSC Aspirant इन Scoring Subject पर विशेष ध्यान देवे।
Yashni के अनुसार जॉब करते हुए तैयारी करना कठिन जरूर है किंतु इससे फायदा ये की आपके उपर ऐसा कोई तनाव नही होगा की अगर UPSC मे नही हुआ तो क्या होगा।
अगर आप जॉब कर रहे हो तो आपको कॅरिअर की कोई टेंशन नही होगी और इससे बेहतर Time Management और मेहनत के बल पर आप IAS या IPS बन सकते है।