अक्सर छात्र परीक्षा में कम अंक आने पर काफी ज्यादा निराश और हताश हो जाते है और कुछ एक तो गलत कदम तक उठाने को तैयार हो जाते है।
असफल हुए छात्रों को प्रेरणा देने के लिए IAS Tushar Sumera ने अपनी 10th की मार्कशीट share की है जिसमें उनको केवल पासिंग मार्क्स है मिले थे।
स्कूल की परीक्षा में मिले कम अंक आपका भविष्य निर्धारित नहीं कर सकते है।
Tushar Sumera जी को दसवीं में 100 में से गणित में 36, विज्ञान में 38 एवं English में मात्र 35 अंक ही मिले थे।
ना सिर्फ पूरा गांव बल्कि उस स्कूल में भी यह कहा जाता था कि यह अब कुछ नहीं कर पाएगा।
लेकिन तुषार सुमेरा ने लगन और कड़ी मेहनत से पढ़ाई की और अंततः IAS Officer बनकर उन लोगो को जवाब दिया जो अंको के आधार पर बच्चों को जज करते है ।
तुषार सुमेरा की दसवीं की मार्कशीट सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है।
उनकी यह मार्कशीट बताती है कि परीक्षा में मिले कम अंक आपके भविष्य को डिसाइड नहीं कर सकते हैं।
तुषार सुमेरा जिन्होंने 2012 की UPSC CSE परीक्षा को क्रैक किया और IAS Officer बने
वर्तमान में तुषार सुमेरा गुजरात के भरूच जिले के जिला कलेक्टर है।
छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस ऑफिसर Awanish Sharan ने भी Tushar Sumera की Success Story को शेयर किया है
भरूच के उत्कृष्ट पहल अभियान के तहत किए गए तुषार के कार्यों की तारीफ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी भी कर चुके हैं।