बिना कोचिंग किये किसान की बेटी बनी आईएएस अफसर
देश की सबसे कठिन माने जाने वाली परीक्षा सिविल सेवा UPSC CSE के लिए कई सारे उम्मीदवार साल दर साल प्रयास करते हैं
इनमें से ज्यादातर उम्मीदवार ऐसे होते हैं जो कोचिंग का सहारा लेते हैं इसके बावजूद सफल नहीं हो पाते हैं
कुछ aspirants ऐसे भी होते हैं जो बिना किसी कोचिंग और सेल्फ स्टडी के बदौलत इस परीक्षा को उत्तीर्ण कर लेते हैं
बात करेंगे IAS Tapasya Parihar की जिन्होंने बिना किसी Coaching और Self Study के भरोसे मेहनत करके UPSC Exam को पास किया
मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर की रहने वाली तपस्या परिहार ने ऑल इंडिया रैंक 23 लाकर अपनी सफलता का परचम लहराया और आईएएस अफसर बनी
इन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई नरसिंहपुर के केंद्रीय विद्यालय से पूरी की
पुणे के कॉलेज
Indian Law Society's Law College से वकालत में अपना ग्रेजुएशन पूर्ण किया
कॉलेज के तुरंत बाद यूपीएससी परीक्षा देने का निर्णय लिया और कोचिंग ज्वाइन की लेकिन पहले ही प्रयास में इन्हें असफलता मिली और प्रीलिम्स परीक्षा तक पास नही कर पाई।
कोचिंग जाने के बावजूद प्रथम प्रयास में असफल होने के कारण इन्होंने कोचिंग क्लास को छोड़ self-study पर पूरी तरह से ध्यान केंद्रित करने का निर्णय लिया
अपनी स्ट्रेटजी में कुछ परिवर्तन, मेहनत और लगन से पढ़ाई करने के कारण इन्होंने यह सफलता हासिल की।
दूसरे प्रयास में इन्होंने नोट्स मेकिंग पर ध्यान दिया और आंसर राइटिंग पर फोकस किया
पुराने क्वेश्चन-आंसर पेपर को ज्यादा से ज्यादा सॉल्व किया
तपस्या परिहार की शादी आई एफ एस ऑफिसर गर्वित गंगवार से हुई है।
दोनों की शादी तब चर्चा में रही जब तपस्या ने अपने किसान पिता से कहा कि मैं कोई दान करने वाली चीज नहीं हूं और कन्यादान कराने से मना किया।