IAS Simi Karan UPSC Success Story

बात करेंगे Simi Karan की जिन्होंने यूपीएससी 2019 की परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 31 लाकर आईएएस बनी। 

Image Source: Twitter

Odisha की रहने वाली सिमी करण ने अपनी स्कूली शिक्षा छ.ग. के भिलाई से पूरी की. 

Image Source: Unsplash

इनके पिता छत्तीसगढ़ के भिलाई स्टील प्लांट मे काम करते थे जबकि इनकी माँ एक टीचर थी।

Image Source: Twitter

पढाई मे होशियार सिमी करण ने Electric Engineer (Btech) करने के लिए IIT Bombay मे दाखिला लिया। 

Image Source: Unsplash

इंजीनियरिंग करने के बाद मुंबई की झुग्गी स्लम बस्तियो मे गरीब बच्चो को पढ़ाने का मौका मिला। 

Image Source: Unsplash

तब इनके मन मे आया की इन बच्चो की बेहतरी के लिए कुछ करना चाहिए। 
तब Simi Karan ने UPSC सिविल सेवा परीक्षा देने का निर्णय लिया।

Image Source: Unsplash

UPSC परीक्षा देने से पहले टॉपर्स के इंटरव्यू बड़ी गौर से देखे, UPSC Syllabus को अच्छे से समझा और उसी अनुसार पढ़ने के लिए सीमित संसाधन इकट्ठे किये। 

Image Source: Twitter

UPSC के vast syllabus को छोटे छोटे हिस्सों मे divide किया ताकि उन्हे आसानी से पढ़ सके। 

Image Source: Unsplash

पढाई करते वक्त quantity पर ध्यान ना देते हुए quality पर ध्यान दिया, कितने घंटे पढ़ा ये मायने नही रखता बल्कि कितना समझ मे आया ये मैटर करता है।

Image Source: Unsplash

समय समय पर अपनी राइटिंग स्किल मे सुधार लाती गई और स्वयं का मूल्यांकन करती गई। 

Image Source: Unsplash

छोटे छोटे लक्ष्य निर्धारित किये और प्रतिदिन उन्हे हासिल किया। On an Average 8 से 10 घंटा पढाई करती थी। 

अंततः कड़ी मेहनत और लगन से  UPSC 2019 मे AIR 31 लाकर एक आईएएस अधिकारी बनी। 

Image Source: Twitter

यही नही सिमी करण को LBSNAA मे सर्वश्रेष्ठ IAS ट्रेनी ऑफिसर् प्रदर्शन के कारण एल वी रेड्डी मेमोरियल अवार्ड और सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया।

Image Source: Twitter

पूरी Story पढ़ने के लिए धन्यवाद 

आप अन्य ज्ञानवर्धक Story यहाँ से पढ़ सकते है 

Click 

अन्य Web Story पढ़े