UPSC IAS Topper
संघर्ष और सफलता की कहानी
दिल्ली की रहने वाली 23 वर्षीय (वर्तमान 28 वर्षीय)
सौम्या शर्मा
जिन्होंने अपने पहले प्रयास में UPSC 2017 में AIR 9 हासिल किया।
Instagram Pic
Saumya Sharma का पहले प्रयास में UPSC जैसा कठितम परीक्षा अव्वल Rank के साथ पास करना कोई आसान सफर तो ना था।
Instagram Pic
16 साल की छोटी उम्र में अचानक से अपने सुनने की 95 फ़ीसदी क्षमता खो दी, यह घटना उनके लिए सदमे जैसी थी। हालांकि वह हियरिंग ऐड की मदद से सुनती है।
Instagram Pic
सौम्या शर्मा ने अपना ग्रेजुएशन National Law College, Delhi से LLB में किया और अंतिम सेमेस्टर से UPSC की पढ़ाई प्रारंभ की।
Instagram Pic
सौम्या के माता-पिता दोनों डॉक्टर है तो इन्होंने भी न्यूरोलॉजिस्ट बनने का सोचा था किंतु बाद में अपने निर्णय को बदला और Law की पढ़ाई की।
Instagram Pic
दिल्ली टॉपर सौम्या शर्मा ने अपने पहले प्रयास में प्रीलिम्स पास किया, इनका Optional Subject-Law था
Instagram Pic
सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए सौम्या शर्मा ने कोई फॉर्मल कोचिंग को ज्वाइन नहीं किया, बल्कि कई सारी टेस्ट सीरीज को ज्वाइन किया।
Instagram Pic
UPSC Mains के दौरान सौम्या शर्मा को 103° बुखार था। दिन में 3 बार सलाइन ड्रिप चड़ानी पड़ती थी। ऐसी विषम परिस्थिति में सौम्या ने Mains की परीक्षा दी।
Instagram Pic
Strategy
Newspaper Reading, यूपीएससी परीक्षा के लिए अति महत्वपूर्ण
Unsplash Pic
मैंने Campus Placement Interview को क्रैक किया था और कई सारे Mock Interview दिए इसीलिए यूपीएससी इंटरव्यू को क्लियर करने में मुझे मदद मिली।
Unsplash Pic
यूपीएससी के लिए किताबों का चयन ध्यान पूर्वक करें, नोट्स जरूर बनाएं और रिवीजन करना बहुत जरूरी है।
Unsplash Pic
Unsplash Pic
आंसर राइटिंग प्रैक्टिस करें ताकि निर्धारित समय में सही उत्तर लिख सकेे, जरूरत पड़ने पर इंटरनेट की मदद जरूर लेवे।
Instagram Pic
सौम्या शर्मा के जीवन में इतनी विषम परिस्थिति के बावजूद कड़ी मेहनत और धैर्य के साथ UPSC Exam को क्रैक करने का यह सफर किसी मोटिवेशन से कम नहीं है।