यूपीएससी की परीक्षा में हर साल लाखों परीक्षार्थी बैठते हैं किंतु कुछ लोग ही सफल होते हैं
कुछ Aspirant तो बिना किसी Coaching Class की मदद के यह UPSC CSE crack कर जाते हैं
Sarjana Yadav एक ऐसी Candidate है जिन्होंने बिना किसी कोचिंग की मदद के UPSC CSE 2019 को पास किया
सजना ने अपना Graduation
Delhi Technical University से Engineering करके पूरा किया
ग्रेजुएशन के बाद TRAI (टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया) में Research Officer के तौर पर काम करने लगी
सर्जना यादव ने UPSC CSE 2019 की परीक्षा में AIR 126 हासिल किया और यह इनका 3rd Attempt था
पहले दो प्रयास नौकरी में रहते हुए दिए लेकिन असफल रही तो तीसरा प्रयास 2018 में नौकरी से इस्तीफा देकर दिया
यूपीएससी का तीसरा प्रयास 2019 में पूरी मेहनत लगन और गंभीरता से दिया लेकिन इस बार भी कोई कोचिंग क्लास को ज्वाइन नहीं किया।
कोचिंग करना ना करना उम्मीदवार पर निर्भर करता है अगर उसे लगता है कि क्लास में अच्छा मार्गदर्शन मिलेगा तो उसे Join करना चाहिए
लेकिन अगर आपके पास पर्याप्त Study Material है तो आप Self Study कर सकते हैं
ज्यादा किताबें पढ़ने की जगह Limited Resources (Limited Books) को Follow करें
News Paper को दिन प्रतिदिन पढ़ने की आदत डालें
Syllabus को पूरा पढ़े और समझे, ज्यादा Revision करें और Answer Writing Practice बहुत जरूरी है।
Current Affairs के लिए आप किसी ऑनलाइन वेबसाइट की मदद ले सकते हैं
अपनी तैयारी को एनालिसिस करने के लिए मॉक टेस्ट देना बहुत जरूरी है