बात करेंगे राजस्थान के Sri Ganganagar, के Ravi Kumar Sihag की जिन्होंने 2021 की UPSC परीक्षा मे AIR 18 लाकर IAS Officer बने ।
Ravi Kumar ने वर्ष 2018 व 2019 की UPSC परीक्षा मे क्रमशः AIR 337 व अप 317 हासिल की।
वर्ष 2020 की UPSC सिविल सेवा परीक्षा मे तो Prelims exam भी क्लीयर नही कर पाए।
लेकिन IAS ऑफिसर् बनने की उनकी चाह ने उन्हे चौथी बार फिर से प्रयास करने का हौसला दिया।
Ravi Kumar Sihag ने हिंदी माध्यम से UPSC की परीक्षा क्रैक की है।
रवि कुमार ने अपनी स्कूली पढ़ाई अपने गांव के एक सरकारी विद्यालय से प्राप्त की।
रवि के पिता एक किसान थे और पढ़ाई का खर्च उठाने में असमर्थ थे लेकिन रवि ने अपनी पढ़ाई को रोका नहीं।
रवि अपने ग्रेजुएशन के दौरान पिता की मदद हेतु खेती में हाथ बटाते थे, साल 2015 मे BA मे अपना ग्रेजुेएशन् पुरा किया
अपनी शुरुआती संपूर्ण पढाई हिंदी माध्यम से करने के कारण व हिंदी भाषा मे ज्यादा सजग होने के कारण हिंदी माध्यम को चुना।
यूं तो हिंदी माध्यम स्टडी मटेरियल का मिलना थोड़ा मुश्किल होता है
किंतु अगर aspirant को अंग्रेजी भाषा का ज्ञान हो तो तैयारी करने में थोड़ी आसानी होती है।
UPSC मे सफलता पाने हेतु सही Direction मे और कठिन परिश्रम के साथ मेहनत की जाए तो एक न एक दिन सफलता जरूर मिलेगी।