Image Source: Instagram

IAS
Priyanka Shukla UPSC Success Story

Image Source: Instagram

यूं तो IAS अफसर बनने का सपना हर कोई देखता है किंतु सिविल सेवा परीक्षा देकर उसे अव्वल दर्जे से पास करना सबके बस में नहीं। 

Image Source: Instagram

बात करेंगे IAS Priyanka Shukla की जिन्होंने अपने डॉक्टरी के पेशे को छोड़कर सिविल सेवा का चयन किया। 

Image Source: Instagram

Dr. प्रियंका शुक्ला ने मेडिकल की प्रवेश परीक्षा पास करके लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में प्रवेश लिया और वहां से MBBS की डिग्री पूरी की। 

Image Source: Instagram

परिवार में माता-पिता चाहते थे कि प्रियंका शुक्ला एक आईएएस ऑफिसर बने किंतु इन्होंने मेडिकल फील्ड का चयन किया। 

Image Source: Instagram

यूं तो प्रियंका शुक्ला अच्छे से अपने डॉक्टरी कार्य को कर रही थी किंतु एक घटना ने उनके करियर को पूरी तरीके से बदल दिया। 

Image Source: Instagram

डॉक्टर प्रियंका टीम के साथ एक बस्ती में स्वास्थ्य जांच के लिए गई थी,  तो वहां देखा कि एक महिला गन्दा पानी पी रही और अपने बच्चे को भी पीला रही थी। 

Image Source: Instagram

जब प्रियंका ने उस महिला को मना किया तो उस महिला ने टोंट कसते हुए तुनक कर जवाब दिया कि तुम कहीं की कलेक्टर हो क्या?

Image Source: Instagram

इस बात से खीन्न प्रियंका शुक्ला काफी उदास हुई और यही वह घटना थी जिसके कारण प्रियंका ने UPSC देने का निर्णय लिया। 

Image Source: Instagram

पहले प्रयास में असफल रही प्रियंका शुक्ला ने निरंतर मेहनत की और दूसरे प्रयास मे UPSC 2008 परीक्षा को AIR 73 के साथ अंततः उत्तीर्ण किया। 

Image Source: Instagram

प्रियंका शुक्ला का Optional Subject - Geography था और UPSC तैयारी के लिए कक्षा 9, 10,11,12 कि NCERT बुक्स को रेफर किया। 

Image Source: Instagram

वर्तमान में
प्रियंका शुक्ला
छत्तीसगढ़ राज्य के कांकेर जिले की एक
आईएएस अधिकारी है। 

Image Source: Instagram

अधिकारी बनने के बाद प्रियंका का मुख्य कार्य रहा - शिक्षा के क्षेत्र मे काम करना और लोगों के लिविंग स्टैंडर्ड को उठाना। 

Image Source: Instagram

अपने उत्कृष्ट कार्यो के कारण प्रियंका शुक्ला राष्ट्रपति से सम्मानित भी हो चुकी है। इसके अलावा साक्षरता के क्षेत्र में कई सारे अवॉर्ड्स मिले हैं।

Image Source: Instagram

IAS Priyanka Shukla की Social Fan Following काफी ज्यादा है, 
Twitter पर इनके 335K तो Instagram पर 16.5K followers हैं।

पूरी Story पढ़ने के लिए धन्यवाद 

आप अन्य ज्ञानवर्धक Story यहाँ से पढ़ सकते है 

Click 

अन्य Web Story पढ़े