बात करेंगे हरियाणा के (बामला) भिवानी से आने वाली Nisha Grewal की जिन्होंने UPSC 2020 मे AIR 51 हासिल किया।
यूँ तो सिविल सेवा परीक्षा देकर अफसर बनने का सपना लाखो युवा देखते है किंतु कुछ विरले ही इस सपने को पुरा कर पाते है
बहुत से aspirants को कई साल लग जाते है UPSC क्रैक करने मे, वंही कुछ होनहार ऐसे भी होते है जो प्रथम प्रयास मे सफल हो जाते है
Nisha Grewal उन्ही होनहार छात्र मे से एक है जिन्होंने UPSC की परीक्षा को प्रथम प्रयास मे 51 रैंक के साथ उत्तीर्ण किया।
Nisha की प्रारंभिक शिक्षा भिवानी पब्लिक स्कूल मे हुई, इसके बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस मे स्नातक किया।
Nisha Grewal के पिता Surender Grewal, Electricity Dept मे कार्यरत है, वही इनकी माता Promila Grewal एक homemaker है।
Nisha Grewal सिविल सेवा मे अपनी सफलता का श्रेय अपने दादाजी रामपाल सिंह को देती है जो की एक Retired Maths teacher है।
Nisha Grewal ने अपने स्नातक के अंतिम वर्ष मे 10 महीने की UPSC कोचिंग ली थी, और फिर बाद मे लॉकडॉन के दौरान अपने घर बामला से ही तैयारी की।
Nisha का मानना है की Internet Web पर भी आपको Sources मिल जायेंगे जहा से आप तेयारी कर सकते है, लेकिन जरूरत पढ़ने पर class join कर सकते है।
Nisha Grewal का Optional Subject - Political Science था। अपनी तैयारी को जांचने परखने के लिए Mock Test दिये।
अपने Fundamentals को clear करने के लिए NCERT बुक्स का सहारा लिया व स्टैंडर्ड बुक्स को रेफर किया।
Previous Year Question Paper से UPSC exam का प्रारूप समझा और ज्यादा से ज्यादा रेविजन् पर ध्यान दिया
Nisha Grewal, future aspirants को guide करते हुए कहती है की Answer Writing Practice को भी ज्यादा से ज्यादा करे।
Nisha एक strategy बनाकर consistency के साथ रोजाना 8 से 9 घण्टे पढ़ा करती थी।