UPSC भारत देश की सबसे कठिनतम परीक्षाओं मे से एक है
लाखो परीक्षार्थी कड़ी मेहनत करते है और इस परीक्षा को देते है किंतु सफल बहुत कम होते है
बात करेंगे हरियाणा के गुरुग्राम से आने वाली निधि सिवाच की जिन्होंने साल 2018 मे UPSC की परीक्षा AIR 83 हांसिल किया।
निधि बचपन से एक मेधावी छात्रा रही है जिनको 10th मे 95% और 12th मे 90% अंक मिले थे।
Nidhi Siwach ने अपना ग्रेजुेएशन् Mechanical इंजीनियरिंग मे पुरा किया और हैदराबाद मे Tech Mahindra मे as a Design Engineer work करने लगी
लेकिन IAS Officer बनने के अपने सपने की खातिर जॉब को छोड़ कर UPSC की तैयारी प्रारंभ की।
Nidhi को सफलता उनके तीसरे प्रयास मे मिला, शुरुआती दो प्रयास मे अपनी गलती को पहचान कर उन्हे सुधारा।
IAS बनने का जुनून Nidhi के सर पर कुछ इस कदर था की स्वयं को 6 महीने के लिए एक कमरे मे बंद कर दिया था।
IAS Nidhi Siwach के अनुसार सफलता पाने का मूल मंत्र यही है की आप कभी हार न माने और कठिन परिश्रम करते रहे जब तक सफलता हाथ न लगे।
Hope you Like it.
Don't forget to share
Read Next Story