IAS Himanshu Gupta
UPSC Inspiring Journey Success Mantra
लोगों को चाय सर्व करने से लेकर अधिकारी बनने तक की कहानी। 

Himanshu Guptal Instagram

बात करेंगे उत्तराखंड के सितारगंज जिले से आने वाले हिमांशु गुप्ता की जिन्होंने अपनी छोटी उम्र से ही घोर गरीबी देखी और कई परेशानियों को झेला। 

Himanshu Guptal Instagram

हिमांशु गुप्ता के पिता एक दिहाड़ी मजदूर थे जिनकी कमाई परिवार के पालन पोषण के लिए पर्याप्त ना थी। 

Himanshu Guptal Instagram

परिवार को आर्थिक मजबूती देने के लिए इनके पिता अलग-अलग जगहों पर जाकर काम की तलाश करते थे। 

Himanshu Guptal Instagram

यही कारण था कि इनका परिवार उत्तर प्रदेश के बरेली के एक छोटे से गांव सिरौली में आकर बस गया जहां इनके नानाजी रहते थे। 

Himanshu Guptal Instagram

पिता ने एक चाय की दुकान खोली ताकि कमाई हो सके। प्रतिदिन पढ़ाई करने के लिए 35km दूर एक सरकारी स्कूल जाते और आने के बाद चाय की दुकान पर काम करते थे।

Himanshu Guptal Instagram

गरीबी से अगर बाहर निकलना है तो शिक्षा अनिवार्य है, इस हेतु 12वीं के बाद बीएससी करने के लिए हिंदू कॉलेज दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया 

Himanshu Guptal Instagram

अपना खर्चा उठाने के लिए प्राइवेट ट्यूशन देना शुरू किया, गवर्नमेंट स्कॉलरशिप मिली, इसके अलावा Paid Blogs लिखें और खुद के खर्चों को कम किया।

Himanshu Guptal Instagram

अपनी मास्टर्स
(MSc - Environmental Studies) के दौरान मैंने यूजीसी नेट को क्लियर किया, GATE में AIR 8 और यूनिवर्सिटी को भी टॉप किया(गोल्ड मैडल)। 

Himanshu Guptal Instagram

इससे मेरे अंदर आत्मविश्वास बड़ा तो मैंने सिविल सेवा परीक्षा देने का निर्णय लिया, बिना किसी कोचिंग की मदद के, क्योंकि मेरी financial condition उतनी अच्छी नहीं थी। 

Himanshu Guptal Instagram

1st attempt UPSC 2018 की परीक्षा देने के बाद भारतीय रेलवे परिवहन सेवा (IRTS) मे काम करने का मौका मिला।

Himanshu Guptal Instagram

2nd attempt UPSC 2019 मे AIR 304 लाकर IPS Officer बना और सरदार वल्लभ भाई पटेल नेशनल पुलिस अकैडमी में ट्रेनिंग चालू हुई। 

Himanshu Guptal Instagram

3rd attempt UPSC 2020 मे
AIR 139 हासिल किया और अंततः एक IAS Officer बन गया।

Himanshu Guptal Instagram

लोगों को चाय सर्व करने से लेकर एक बड़ा अधिकारी बनना इस बात को सिद्ध करता है कि गरीबी और छोटे गांव से आना आपकी सफलता में कभी भी रोड़ा नहीं बनता है। 

Himanshu Guptal Instagram

Do Share

पूरी Story पढ़ने के लिए धन्यवाद 

आप अन्य ज्ञानवर्धक Story यहाँ से पढ़ सकते है 

Click 

अन्य Web Story पढ़े