बात करेंगे UP के प्रयागराज से आने वाली UPSC Topper - Ananya Singh के बारे
जिन्होंने महज 22 साल की उम्र मे देश की कठिन परीक्षा UPSC सिविल सेवा को क्रैक कर IAS बनी है।
UPSC CSE मे हर साल लाखों परीक्षार्थी बैठते है किंतु success ratio 0.1% ही है
कुछ उम्मीदवार तीसरे या चौथे प्रयास मे सफल होते है तो कुछ अंततः हार मान लेते है
लेकिन Ananya Singh ने अपने पहले प्रयास मे ही सफलता अर्जित की है, जाने उनकी Story और Strategy
अनन्या सिंह ने अपनी प्रारंभिक पढाई प्रयागराज मे रहकर पूरी की, शुरू से ही मेधावी छात्रा रही अनन्या को 10th & 12th मे क्रमशः 96% & 98.25% प्राप्त हुए
12 वी करने के बाद भारत देश के प्रतिष्ठित कॉलेज - Shree Ram College of Commerce मे प्रवेश लिया
यूँ तो अनन्या बचपन से ही अफसर बनने का सपना देखा करती थी लेकिन कॉलेज के अंतिम वर्ष से UPSC की तैयारी शुरू की
Ananya Singh ने consistency के साथ प्रतिदिन पढाई की, हर दिन नियमित रूप से 6 से 8 घंटे पढाई को देती थी
अनन्या ने UPSC Syllabus को ध्यान मे रखकर किताबे जमा की और एक Time Table के अनुसार पढाई की।
UPSC की तैयारी के दौरान स्वयं के handwritten notes बनाये और तैयारी को revision के माध्यम से मजबूत बनाया
और अंततः वर्ष 2019 मे संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा को AIR 51 के साथ first attempt मे Crack किया
Hope you Like it.
Don't forget to share
Read Next Story