आज हम आपको रूबरू करवाएंगे एक ऐसे IPS ऑफिसर् से जो अपनी फिटनेस बॉडी बिल्डिंग के लिए जाने जाते है
सचिन अतुलकर,
जो अपने फिजिक् को लेकर पूरे भारत देश में प्रसिद्द है।
आपने सोशल मीडिया पर इनके फोटोस् जरूर देखे होंगे, जिसे देखकर अच्छे खासे मॉडल और बॉडी बिल्डर भी आश्चर्य मे पड़ जाते है।
सचिन अतुल्कर का जन्म
8 August 1984 को
भागलपुर भोपाल मे हुआ था
Barkatullah यूनिवर्सिटी से कॉमर्स संकाय (BCom)से ग्रेजुेएशन् करने के बाद सिविल सर्विसेज की तैयारी मे लग गए
2006 की UPSC परीक्षा मे sachin Atulkar ने मात्र 23 साल की उम्र मे अपने पहले प्रयास मे AIR 298 लाकर IPS ऑफिसर् बने।
38 वर्षीय सचिन वर्तमान मे भोपाल मे Additional Police Commissioner है
इससे पूर्व उज्जैन मे Superintendent of Police (SP) थे।
Sachin Atulkar
नियमित रूप से 60 से 70 मिनट जिम मे workout करते है और साथ ही योगा भी करते है।
यही नही सचिन नेशनल लेवल पर क्रिकेट खेल चुके है इसके अलावा इनको हॉर्स राइडिंग भी पसंद है
IPS Sachin Atulkar को फिटनेस के अलावा स्पोर्ट मे काफी रुचि है, ये एक ऐसे IPS अफसर है जिनकी सोशल मीडिया पर बड़ी fan following है।
Instagram पर Sachin Atulkar के पूरे 1Million follower है जहा पर वो नियमित रूप से फोटोज़ पोस्ट करते रहते है।
इनको Big Boss से 2 बार offer आ चुका है लेकिन दोनो बार sachin Atulkar ने मना कर दिया।