Actor Deepesh Bhan (Malkhan)
किस वजह से गई जान ? Reason Behind his sudden demise.
इंस्टाग्राम भाभी जी घर पर है के मलखान का किरदार निभाने वाले दीपेश भान का 41 वर्ष की कम उम्र में निधन हो गया है।
इंस्टाग्राम शनिवार 23 जुलाई की सुबह अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेल रहे थे।
एक ओवर पूरा हुआ ही था कि अचानक से बेहोश हो गए।
इंस्टाग्राम आनन-फानन में उनके दोस्त Zain Khan उन्हें हॉस्पिटल में ले गए, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित किया
इंस्टाग्राम पहले Siddharth Shukla और अब Deepesh Bhan,
ये ऐसे कलाकार हैं जिनका यू असमय चले जाना लोगों को आश्चर्य में डालता है।
इंस्टाग्राम दीपेश एक फिटनेस फ्रीक इंसान, अल्कोहल और तंबाकू जैसे मादक पदार्थों से अपने आप को दूर रखते थे।
इंस्टाग्राम पूरी तरीके से Fit, Gym करने वाले यह TV Actor कि ऐसे अचानक मृत्यु होना, आम जनता को असमंजस में डालता है कि आखिर वजह क्या है।
इंस्टाग्राम एक्टर आसिफ शेख (विभूति?)बताते हैं कि वह बहुत ज्यादा जिमिंग और रनिंग करता था और मैंने उससे कहा कि 40 उम्र के बाद थोड़ा एक्सरसाइज को कम करना चाहिए।
इंस्टाग्राम डॉक्टर के अनुसार ज्यादा exercise करना और over weight lifting करना BP को बढ़ा देता है, जिससे मस्तिष्क में रक्त स्त्राव हो सकता है और जान भी जा सकती है।
इंस्टाग्राम विशेषज्ञों के अनुसार 1 हफ्ते में 5 दिन और आधे से 1 घंटे प्रति दिन की एक्सरसाइज पर्याप्त होता है।
Unsplash हमेशा खुश रहने वाले दीपेश भान की असमय मृत्यु से उनके साथी कलाकार के बीच काफी शोक है।
इंस्टाग्राम भगवान उनको अपने श्री चरणो मे स्थान दे।
ओम शांति ओम
🙏
इंस्टाग्राम