यह सत्य है की किसी भी सफल पुरुष के पीछे एक महिला का हाथ अवश्य होता है,
किंतु अगर महिला मे ये अवगुण है तो वह पति के साथ साथ परिवार का भी नाश करती है
आचार्य चाणक्य ने अपनी चाणक्य नीति मे ऐसी ही महिलाओ का उल्लेख करते हुए उनसे दूर रहने की सलाह दी है
अशिक्षित महिला: अगर स्त्री शिक्षित है तो परिवार का विकास और गौरव बढ़ाती है
लेकिन हो सकता है एक अशिक्षित महिला कलेश पैदा करके परिवार व समाज को बर्बाद कर दे।
लालची स्त्री: लालच एक ऐसा अवगुण है जो पुरुष हो या महिला सभी के लिए अहित करता है
किंतु अगर महिला मे लालच है तो इसका सीधा दुष्प्रभाव घर परिवार और समाज पर पड़ता है
अहंकारी महिला
जिस दिन सर पर अहंकार चढ़ता है उसी दिन से पतन प्रारंभ हो जाता है, लेकिन अगर कोई महिला अहंकारी हो जाती है तो साक्षात देवी माँ भी उससे अप्रसन्न रहती है
चरित्रहीन स्त्री :
अगर आप एक ऐसी स्त्री के हमसफ़र है जो अक्सर परपुरुषो के साथ सम्बन्ध बनाती है तो ऐसी स्त्री से केवल पति का नाश ही नहीं वरन संतान, परिवार और समाज को भी हानि होती है