UPSC CSE परीक्षा देश की एक ऐसी प्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षा जिसमें प्रतिवर्ष लाखों परीक्षार्थी बैठते हैं किंतु कुछ ~1000 ही सफल हो पाते हैं।
Image Source Unsplashआखिर वो क्या क्वालिटीज होती है उन चुनिंदा लोगों में जिसकी वजह से वह यह कठिन परीक्षा को पास करके अधिकारी बन जाते है।
UPSC परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले आप Syllabus को गहराई से समझ ले तभी पढाई शुरू करे।
1
ज्यादा Resources एवं किताबे इकट्ठा करने की जरूरत नही है, जो जो किताबे जरूरी है केवल उन्ही को अपने study room मे रखे।
2
अपनी UPSC की तैयारी को मजबूत आधार देने के लिए NCERT का अध्ययन जरूर करे।
3
और जो किताबे आप पढ़ रहे हो उनसे अपने Hand Notes जरूर बनाये, और यह तय करे की ज्यादा से ज्यादा बार Revise करेंगे।
4
Previous Year Question (PYQ) Paper को सॉल्व करना अति महत्वपूर्ण है, इससे आपको UPSC Exam की demand के बारे मे पता चलेगा।
5
UPSC मे सफलता तभी हासिल होगी जब आपकी strategy (रणनीति) बहुत ज्यादा मजबूत होगी।
6
Quantity की बजाय Quality पर फोकस करे, अगर आप डेली 10-12 घंटे पढ़ते है लेकिन याद कुछ नही रहता तो ऐसी पढाई का की मतलब नही।
7
Newspaper (The Hindu) पढ़ने की आदत डालिए और मार्केट मे उपलब्ध कोई भी दो Current Affairs Magazine को जरूर रेफर करे।
8
Optional Subject केवल वही चुने जिसमे आपकी गहरी रुचि हो क्योकि यही विषय आपको ज्यादा स्कोर दिलाएगा।
9
अपनी तेयारी को समय समय पर जांचे परखे, इसके लिए टेस्ट सीरीज को जरूर जॉइन करे और स्वमुख्याकन करे।
10
UPSC परीक्षा मे प्रश्नो का डिस्क्रिप्टिव उत्तर प्रभावी ढंग से लिखना होता है, मतलब आपको सीमित शब्दो मे effective answer लिखना होता है।
11
Essay और Answer Writing Practice जरूर करे और अपने उत्तर मे flow chart, diagram, और data को जरूर डाले।
12