अगर आप Business करने का सोच रहे है तो Business Idea की इस कड़ी मे हम लेकर आये है
यह Profitable Business Idea जिससे आप हर महिना 40 हजार Rs तक कमा पाएंगे।
Printing Business Idea - अगर आप Mind से creative हो तो आप यह Business try कर सकते है
Printing Business को मुख्यतः 4 parts मे बाटा जा सकता है
-Tshirt Printing
-Mug Printing
-Flex Printing
-Cards Printing
Tshirt Printing Business - इसे आप छोटे स्तर पर चालू कर सकते हो जिसमे मशीन की कोस्ट और प्लेन t shirt का प्रयोग करके शुरू कर सकते है
Social Media Sites और Ecommerce प्लेटफॉर्म का प्रयोग करके इस व्यवसाय मे अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हो।
Mug Printing Business-
चाहे कोई Function हो या Anniversary,
Mug पर फोटो प्रिंट करके गिफ्ट देने मे लोगो को अच्छा लगता है
साथ ही अन्य ब्रैंड के साथ मिलकर कंपनी के लिए ज्यादा क्वांटिटी मे Mug प्रिंट करके उचित दाम मे दे सकते हो, जिससे आपको भारी मुनाफा होगा
Flex Printing Business- Outdoor Marketing के इस जमाने मे आज हर जगह Print किये हुए फ्लेक्स दिख जायेंगे
राजनैतिक पार्टिया अपने प्रोमोशन के लिए बड़ी संख्या मे फ्लेक्स छापवाती है, Flex Printing का बिजनेस आप कर सकते है
किसी बड़ी फैक्टरी या कंपनी का Printing टेंडर लेकर आप मोटा मुनाफा कमा सकते है, इस प्रिंटिंग बिजनेस मे आपको मशीन की cost आयेगी।
Image Source Unsplashफंक्शन चाहे कोई भी हो, Invitation कार्ड्स तो छपाने ही पड़ते है। ऐसे में यह एक बेहतरीन Business Idea साबित होता है।
Image Source Unsplashऑफ सीजन में आप किसी कंपनी के प्रमोशन में छपने वाले पम्पलेट, फ्लायर या विजिटिंग कार्ड छाप सकते है, बस जरुरत है तो एक प्रिंटिंग मशीन इंस्टॉल करने की
Image Source Unsplash