Gautam Adani Biography in Hindi || गौतम अडानी जीवनी

आज हम बात करेंगे Gautam Adani Biography in Hindi के बारे में, जानेंगे गौतम अडानी जी की जीवनी और इनकी सफलता और संघर्ष की कहानी। 

गौतम अडानी जिन्होंने Bloomberg Billionaires Index (अमीर व्यक्तियों की सूची) मे अपना स्थान बनाया है। गौतम अडानी विश्व के तीसरे नंबर के सबसे अमीर व्यक्ति बन चुके है, और इस बात में कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी की एक दिन ऐसा भी आएगा जब भारत देश का व्यक्ति विश्व का सबसे अमीर इंसान होगा। 

अडानी भारत देश के एवं एशिया के पहले ऐसे व्यक्ति बन गए है जिन्होंने विश्व के अमीर व्यक्तियों की सूचि में शीर्ष 3 में जगह बनाई हो।

Gautam Adani जिन्होंने हाल ही मे फ्रांस के LVMH मुख्य एवं चेयरमैन “Bernard Arnault” को पीछे छोड़कर विश्व के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति का खिताब हांसिल किया है।

चलिए अच्छे से  जानते है गौतम अडानी के बारे मे,

कौन है Gautam Adani? , कहा रहते है?  गौतम अडानी क्या करते है? Gautam Adani की Net Worth और परिवार। 

आप यह भी पढ़ सकते है 👇👇

घर बैठे कमाए | Woman in Business | Real Life Inspirational Story in Hindi

Shopsy App क्या है || Shopsy से पैसे कैसे कमाए 

गौतम अडानी का जीवन (Quick Points about Gautam Adani) :

(1) नाम गौतम अडानी
(2) जन्म स्थल सेठ नी पोल, अहमदाबाद, गुजरात, भारत
(3) जन्म दिनांक24 जून, 1962
(4) उम्र 60 वर्षीय (2022)
(5) माता शांता जैन अडानी
(6) पिता शांति लाल जैन अडानी
(7) शिक्षा कॉमर्स, गुजराती विश्वविद्यालय (ड्रॉपआउट)
(8) धर्मजैन
(9) कार्यअडानी समूह के संस्थापक, चेयरमैन, उद्योगपति, अरबपति
(10) पत्नीप्रीति अडानी
(11) बच्चेकरण अडानी, जीत अडानी
(12) राष्ट्रीयता भारतीय
(13) विशेष विश्व के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति
(14) Gautam Adani Net Worth143 बिलियन अमेरिकी डॉलर ($ 143 USD)
Gautam Adani Biography in Hindi

कौन है गौतम अडानी? Who is Gautam Adani?

गौतम अडानी गुजरात के अहमदाबाद से आने वाले भारत देश के प्रसिद्ध उद्योगपति है। इनका नाम का डंका भारत मे ही नही अपितु विश्व विख्यात मे बज रहा है। Gautam Adani, अडानी समूह के संस्थापक और चेयरमैन व अध्यक्ष है। 

गौतम अडानी का जन्म 24 जून सन् 1962 मे गुजरात के अहमदाबाद मे सेठ नी पोल (रतन पोल) क्षेत्र मे एक जैन परिवार मे हुआ था। 

इनके पिता का नाम शांतिलाल अडानी था जो की एक छोटा कपडा व्यापारी थे। शुरुआती स्कूली पढाई सेठ चिमनलाल नागिदास विद्यालय (CN Vidhyalay) से पूरी की और कॉलेज की शिक्षा लेने के लिए गुजरात यूनिवर्सिटी मे कॉमर्स संकाय (बीकॉम ) मे प्रवेश लिया लेकिन स्नातक के द्वितीय वर्ष मे कॉलेज ड्रॉपआउट कर दिया।

Gautam Adani Biography in Hindi (गौतम अडानी जीवनी)
Gautam Adani Biography in Hindi (गौतम अडानी जीवनी)

गौतम अडानी क्या व्यवसाय करते है? Which Business Gautam Adani do?

गौतम अडानी, धीरूभाई अम्बानी की तरह प्रथम पीढी़ के व्यवसायी व उद्योगपति है (First Generation Entrepreneure)।

गौतम अडानी जी ने अपनी राह खुद चुनी।  इनके पिता कपडा व्यापारी थे किन्तु इन्होने अपनी एक अलग राह चुनी। चाहते तो पिता के कपड़ा व्यापार में हाथ बटा सकते थे लेकिन गौतम अडानी जी ने कुछ अलग किया।

अपने कॅरिअर की शुरुआत साल 1978 में किशोरावस्था में  मुंबई जाकर हीरा व्यापारी महिंद्रा ब्रदर्स के यहाँ हीरा सॉर्टर के रूप में काम करने लगे,  3 वर्ष काम करने के पश्चात् गौतम अडानी ने ज़वेरी बाजार में डायमंड ब्रोकरेज कंपनी की शुरुआत की और हीरे का व्यापार किया ,

बाद मे 1981 में अपने बड़े भाई (मनसुख भाई अडाणी) की प्लास्टिक फैक्टरी (PVC-पाली विनाइल क्लोराइड) मे हाथ बटाया और प्रबंधन का काम संभाला। यह फैक्ट्री सामान को पैक करने के लिए प्लास्टिक बनाती थी और इस प्लास्टिक को बनाने हेतु फैक्ट्री को पर्याप्त कच्चा माल नहीं मिल पा रहा था।  इसके लिए गौतम अडानी ने कांडला पोर्ट पर प्लास्टिक ग्रेन्युल्स (कच्चा माल) को बहुतायत में आयात करना प्रारम्भ किया।  

यहाँ से गौतम अडानी के इंपोर्ट एक्सपोर्ट सफर शुरू हुआ, 1988 में शुरू हुई Adani Export Ltd. का नाम बाद में Adani Enterprises रख दिया गया, इस कंपनी के अंतर्गत धातु, कृषि सम्बन्घित वस्तु और कपडा की ट्रेडिंग होती थी। 

तो सफल व्यवसायी मल्टी बिजनेसमैन गौतम अडानी ‘अदाणी ग्रुप’ के संस्थापक और अध्यक्ष है। यह ग्रुप कई सारे बिसनेस मे फैला हुआ है 

जैसे

  • तेल (अडानी विल्मर – फार्च्यून आयल),
  • गैस की खोज करना, गैस वितरण (अडानी टोटल गैस लिमिटेड & अडानी ट्रांसमिशन), 
  • अडानी पॉवर बिजली का उत्पादन,
  • कोयले का खनन (अडानी कोल्  & माइनिंग) व व्यापार करना,
  • मल्टी मॉडल लोगिस्टिक (अडानी पोर्ट्स & लॉजिस्टिक)
  • बंदरगाहों संचालन (Adani Ports  & SEZ – APSEZ ),
  • एयरपोर्ट (ऑपरेशन, मैनेजमेंट और डेवलपमेंट),
  • डिफ़ेंस & एरोस्पेस,
  • अडानी ग्रीन एनर्जी (अडानी रिन्यूएबल ) – सोलर पावर और विंड पावर
  • अडानी हाउसिंग & फाइनेंस 
  • ACC सीमेंट और Ambuja सीमेंट 
  • Media मीडिया 
  • डाटा सेंटर, आदि 

 

कुल मिलाकर गौतम अडानी एक मल्टी बिजनेसमैन है जिन्होंने विविध क्षेत्रों मे अपना व्यवसाय शुरू किया और उसमे सफल भी हुए।

Read Also:- Rich Dad Poor Dad Book Summary in Hindi

Gautam Adani के परोपकार कार्य:

गौतम अडानी का नाम केवल दौलत और शोहरत कमाने मे ही नही अपितु चरिटेबल कार्य मे भी आगे है। 

Wikipedia के डाटा के अनुसार मार्च 2020 मे गौतम अडानी ने PM Care Fund मे 100 करोड़ रुपये का दान किया ताकि भारत देश कोरोना जैसी भयावह बीमारी से लड़ सके।

इसके अलावा ‘गुजरात रिलीफ फंड’ मे 5 करोड़ रुपये की सहायता राशि दी।

यही नही ‘महाराष्ट्र CM रिलीफ फंड’ मे भी 1 करोड़ रुपये की सहायता राशि पहुँचाई। 

गौतम अडानी ने जून 2020 मे अपने पिता के 100 वी जयंती और स्वयं के 60वे जन्म दिवस के उपलक्ष्य में सामाजिक कल्याण हेतु 60,000 करोड़ रुपये दान करने का संकल्प लिया है। 

Read Also: 👇👇👇

Chai Sutta Bar Success Story in Hindi

पुणे के नवनाथ येवले चाय बेचकर कमाते है 12 लाख रुपये महीना 

गौतम अडानी की कुल संपति:

Bloomberg Billionaires Index की सूची के अनुसार गौतम अडानी ने फ्रांस के Bernard Arnault (Chief of LVMH) को पीछे करते हुए दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन चुके है। 

वर्तमान मे Gautam Adani की Net Worth 143 बिलियन अमेरिकी डॉलर है जो की विश्व के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति जेफ बिजोस से केवल 9 बिलियन अमेरिकी डॉलर कम है। 

{Jeff Bezos Net Worth : $152B}

अगर ऐसे ही कमाई का रिकॉर्ड तोड़ते रहे तो Gautam Adani बहुत जल्द विश्व के दूसरे नंबर के अमीर व्यक्ति बन जायेंगे। 

गौतम अडानी की कुल संपति मे 66.2 बिलियन US डॉलर का उछाल आया है और यह Adani Group के अंतर्गत आने वाली कंपनीयो के शेयरो की कीमत मे उछाल की वजह से संभव हो पाया है।

 

गौतम अडानी के बारे में अज्ञात तथ्य (Unknown Facts about Gautam Adani):

26/11 का होटल ताज पर आतंकवादी हमला तो जरूर याद होगा आपको! इस हमले के दौरान गौतम अडानी जी ताज होटल मे रात का भोजन खा रहे थे। हमले से बचने के लिए गौतम अडानी ने खुदको बसेमेंट् मे छुपकर जान बचाई। 

इसके अलावा 1998 मे गौतम अडानी को 1.5 मिलियन US डॉलर की फिरौती के लिए किड्नैप कर लिया था।

 

Watch Webstories: 👇👇👇

👉 Gautam Adani दुनिया के तीसरे अमीर इंसान

👉 Shopsy App क्या है Shopsy से पैसे कैसे कमाए

👉 Small Business Ideas to Start

 

Gautam Adani Quotes in Hindi:

  1. या तो आप नकदी के ढेर पर बैठे रहते हो या फिर आप इसे बढ़ाते है। 
  2. एक उद्यमी बनना मेरा ड्रीम जॉब है, क्योकि यह लोगो की दृढ़ता की परीक्षा लेता है। 
  3. व्यवसाय का मतलब होता है जोखिम लेना, और अनिश्चितता एवं अशान्ति को प्रबंधित करना। 
  4. या तो आप बहिर्मुखी है या अंतर्मुखी, तो इस मायने मे मैं एक अंतर्मुखी व्यक्ति हूँ। मैं एक सामाजिक व्यक्ति नही हूँ जिसे पार्टियों मे जाना पसंद हो। 
  5. मेरी निवेश की रणनीति, जो भारत के लिए राष्ट्रीय प्राथमिकता वाले क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करना है, नही बदलती है। 
  6. सरकार से सौदा करने का यह मतलब नही है की आपको रिश्वत देनी पड़े। 
  7. अगर आप किसी इंफ्रेस्ट्रॅक्चर सेक्टर मे है तो आपको सरकार के साथ रहकर काम करना होगा। 
  8. मैं एक स्कूल ड्रॉपआउट हूँ। इसलिए 16 साल की उम्र मे मैं अपने भाग्य को किसी व्यवसाय मे आजमाने की खातिर मुंबई गया। 
  9. मुझे राजनीति पसंद नही। मैं किसी राजनैतिक गुट से संबंध नही रखता हूँ लेकिन सभी राजनैतिक गुटो से मेरी अच्छी मित्रता है 
  10. मैं उन राजनेताओ से बिल्कुल भी आकर्षित नही हूँ जिन का विजन छोटा हो और जो केवल पैसा बनाना चाहते हो। मैं उन्हे पसंद करता हूँ जिनका एक विजन हो। 
  11. इंफ्रेस्ट्रॅक्चर सेक्टर का मतलब है देश के लिए संपत्ति बनाना, यह राष्ट्र निर्माण का एक हिस्सा है।

आप यह भी पढ़ सकते है 👇👇

👉 Top 10 Failure to Success Stories in Hindi – असफलता से सफलता की कहानी

👉(Top 61) Dr. APJ Abdul Kalam Motivational Quotes in Hindi for Success

Gautam Adani Biography in Hindi Coclusion:

तो दोस्तो आशा करते है की आपको यह पोस्ट – “Gautam Adani Biography in Hindi” जरूर पसंद आया होगा और “गौतम अडानी जीवनी” से संबंधित सारी जरूरी जानकारी मिल गई होगी। 

इस अर्टिकल को अपने दोस्तो परिचित को जरूर शेयर करे। 

आप Real Inspiration For U के अन्य अर्टिकल पढ़ सकते। 

मिलते है एक अन्य रोचक जानकारी को लेकर

तब तक के लिए धन्यवाद।

 

Frequently Asked Questions (FAQs):

गौतम अडानी की कुल संपत्ति 2022?

Bloomberg Billionaires Index की रिपोर्ट के अनुसार गौतम अडानी की कुल संपत्ति 143 बिलियन US डॉलर है।

गौतम अडानी क्या काम करते है?

गौतम अडानी अडानी ग्रुप के अध्यक्ष और संस्थापक है, एक अरबपति भारतीय उद्यमी और एक सफल बिजनेसमैन है।

गौतम अडानी कहा के रहने वाले है?

गौतम अडानी का जन्म गुजरात के अहमदाबाद मे सेठ नी पोल (रतनपोल) क्षेत्र मे हुआ।

क्या अडानी भारत के सबसे अमीर आदमी है?

गौतम अडानी भारत देश के सबसे अमीर व्यक्ति और विश्व के तीसरे नंबर के सबसे अमीर व्यक्ति है।

अडानी का जन्म कब हुआ?

गौतम अडानी का जन्म 24 जून 1962 को हुआ था।

गौतम अडानी का क्या बिजनेस है?

गौतम अडानी तेल, गैस, पॉवर, लॉजिस्टिक, बंदरगाह, एयरपोर्ट आदि क्षेत्र मे काम करते है।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.