Bed Time Short Stories For Kids in Hindi | Life Changing Story

हैल्लो दोस्तों,

आज बड़े दिनों बाद एक मजेदार और कहानी लेकर आया हूँ (Bed Time Short Story) जो की हिंदी में रहेगी ( In Hindi)

जिसका शीर्षक है लाइफ चेंजिंग स्टोरी (Life Changing Story In Hindi )

 

तो चलिए बिना समय गवाये शुरू करते है

Life Changing Story In Hindi

Bed Time Story In Hindi

अभी जो आप कहानी पढ़ने वाले हैं वह कहानी सुनकर आप को यह लगेगा कि वाकई मैं कुछ चीजों का solution हमारी आंखों के सामने होते हुए हम उसको जान नहीं पाते और परेशान होते हैं , कई बार फालतू की जगह पर हम अपनी energy Waste कर  रहे  होते  हैं

जबकि उसका solution बहुत आसान होता है।

 

यह story  कहानी (Bed Time Short Story in Hindi) आपके पूरी जिंदगी में आगे भी बहुत काम आएगी तो इसे जरूर पूरा  पढ़ना अंत में जो मैसेज (शिक्षा) है वह मैसेज आप देखकर हैरान रह जाएंगे आपकी सोच बदल जाएगी

 




 

एक शहर में एक बहुत अमीर इंसान रहता था उसके पास बहुत पैसा था और उसको अपने पैसे पर थोड़ा अहंकार भी था एक बार किसी कारण से उसकी आंखों में इंफेक्शन हो गया इंफेक्शन की वजह से उसकी आंखों में बुरी तरीके से जलन होने लगी

वह डॉक्टर के पास गया लेकिन डॉक्टर उसकी बीमारी को समझ नहीं पाए

उसके पास बहुत सारा पैसा था इसीलिए वह किसी दूसरे देश में गया अपनी आंखों का इलाज कराने के लिए एक अच्छे डॉक्टर के पास तो एक बड़े डॉक्टर ने बताया कि आपकी आंखों में एलर्जी है

एक ऐसी एलर्जी जिसकी वजह से आप हरे रंग के अलावा कोई और रंग नहीं देख सकते अगर आप कोई और रंग देखने की कोशिश करेंगे तो आंखों आंखों में जलन होगी,  और ज्यादा खराब भी होती जाएगी

ये भी जरूर पढ़े

उसने क्या किया उसने उस शहर के बहुत बड़े बड़े पेंटर्स को बुलाए उसके पास बहुत पैसा था उन सारे पेंटर्स को बोला कि मैं जहां-जंहा  पर भी  मैं जाता हूं वहां की सारी चीजें हरी कलर की कर दो ,जो भी चीज आपको दिख रही है सभी चीजो को हरी कलर कि कर दो

इस काम में उस इंसान ने बहुत सारा पैसा खर्चा कर लिया लेकिन फिर भी क्या होता था कि कोई ना कोई चीज रह ही जाती थी जो हरे कलर की नहीं होती थी जैसे आसमान है अगर ऊपर देखेगा तो आसमान तो नीला कलर का ही रहेगा जैसे अगर कुछ खाएगा तो वह भी हरे कलर की नहीं होती है

सारी चीजें हरी कलर की नहीं हो सकती अगर वह अपनी बॉडी की तरफ भी देखेगा तो वह भी हरे कलर की  नहीं है

तो टेक्निकली  पॉसिबल नहीं था कि वह सारी चीजों को हरी कलर की कर दे और हर दिन पेंटर्स अलग-अलग चीजों को हरी कर रहे तो उसका भी खर्चा बहुत ज्यादा होता था

तो 1 दिन क्या हुआ उसी सिरे से जहां पर सारी चीजें हरी थी वहीं से एक समझदार इंसान  जा रहा होता है  जिसकी सोच खुली हुई है

 




उसने देखा कि चारों  ही तरफ हरी कलर की चीजें क्यों हुई है ऐसा क्या है उसने लोगों से कारण पूछा इसका

यहाँ  सारी चीजें हरी  कलर की क्यों  है तो लोगों ने जवाब दिया यहां पर एक इंसान रहता है जो बहुत अमीर है उसके पास पैसा भी बहुत है और उसकी बहुत ज्यादा चलती भी  है

लेकिन उसकी आंखों में एक ऐसी एलर्जी हो गई है जिसकी वजह से वह हरे  कलर के अलावा कोई और कलर देखेगा तो उसकी आंखें और ज्यादा खराब हो जाएंगी तो इसका हल निकालने के लिए उसने शहर की सारी चीजों को हरी कर दी

तो वह समझदार इंसान जो था  उसने सोचा कि यह किसी और तरीके से भी सॉल्व हो सकती है तो समझदार इंसान उस अमीर इंसान के पास गया और उससे पूछा कि आपने यह सारी चीजें हरे रंग की कर दी जो आपको नहीं करना था क्योंकि इसका कोई और भी हल है

तो उस अमीर इंसान ने बोला कि इसके अलावा और क्या solution है आप बताओ मुझे, तो उस समझदार इंसान ने कहा इसका सलूशन बहुत आसान है और बहुत सस्ता है आप बेवजह हर दिन ना जाने कितने रुपए बर्बाद कर रहे हो

आप चाहो तो अभी इस चीज का हल निकाल सकते हो वह भी बिना ज्यादा पैसा खर्च किए, तो अमीर इंसान ने बोला जल्दी बताओ ऐसा क्या सलूशन है ?

तो उस समझदार इंसान ने बोला  आप हरे कलर का चश्मा  पहनो जो कि कुछ ही रुपए का आएगा और आपको किसी भी चीज को हरी करने की जरूरत नहीं पड़ेगी

तो उसके बाद में अमीर इंसान की आंखें खुली की खुली रह गई  😯 उसने सोचा की यार इतना आसान सलूशन था और मैं ना जाने कितने तरीके का चीज किया जा रहा था इसकी सलूशन निकालने के लिए

मेरा ध्यान  पता नहीं कहा था जबकि solution इतना आसान था अगर मैं इसके बारे में ढंग से सोचता तो शायद मैं खुद भी इसका solution निकाल सकता था लेकिन मैंने  हड़बड़ा में एक्शन लिए जा रहा था जिसकी वजह से मेरी सोच छोटी पड़ रही थी

ये भी जरूर पढ़े

 


शिक्षा

तो दोस्तों हमें अपनी सोच को बड़ी करने की जरूरत है हमें अपने नजरिए को बदलने की जरूरत है कई समस्याएं लाइफ में ऐसी होती है जो बहुत ही छोटी  होती है जिसको solve करना बहुत ही आसान है लेकिन कई बार हमारा ध्यान आसान solution पर नहीं जाता है।  मैं आशा करता हूँ की आपको ये हिंदी कहानी (Bed Time Short Stories in Hindi)  पढ़कर बहुत अच्छा लगा होगा   “

 


[author] [author_image timthumb=’on’]https://3.bp.blogspot.com/-9zjByfp4oLM/XF_WfkGiffI/AAAAAAAACPk/DUph9IpS2B4EmP1AjJOEr_h-81hW2zh7QCLcBGAs/s1600/2018-12-11-15-34-42-579_1549784416740.jpg[/author_image] [author_info]This Guest Post (Hindi Story Name Life Changing Hindi Story) is Created By Aman Jaiswal , He is a Beginner Blogger and his Website link is http://amanjais.com/[/author_info] [/author]

Visit His Site 

Amanjais.com





तो दोस्तों कैसी लगी ये अद्भुत और प्रेरणादायक हिंदी कहानी “Bed Time Short Story in Hindi , Life Changing Story in Hindi  ?

मुझे निचे कमेंट करके जरूर बताये।

अपने सभी फ्रेंड सर्किल को यह प्रेरणादायक कहानी ( Bed Time Short Stories in Hindi)  को Facebook और  Whatsapp पर जरूर शेयर करे।

अगर भविष्य में भी ऐसी ही कहानी पढ़ना चाहते है तो अभी Real_Inspiration_For_U को फॉलो कीजिये।

फॉलो या सब्सक्राइब करने के लिए स्क्रीन के निचे दांयी ओर  एक घंटी 🔔 बनी हुई है उसे बजा दे और Notification Allow कर दे।

मिलते है फिरसे एक नई कहानी को लेकर।  

अपना बहुमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद। 

 


NOTE :- This Guest Post Article Named Life Changing Story :- Bed Time Short Stories in Hindi  in Hindi Language is Created by Aman Jaiswal.

My Aim is to just provide Motivational and Inspirational Article in very Basic Hindi Language. So if you found any Grammatical Error in this article then please let me know so that i can correct it ASAP. ThankYou

Bed Time Story In Hindi

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.