Real Life Inspirational Stories in Hindi: नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करेंगे एक (सच्ची प्रेरणादायक कहानी) और हमारी कहानी का शीर्षक पात्र है “Mericel Apatan” (मेरिकल एपटन), एक ऐसी लड़की जिसने कठिन से भी कठिन समस्या का दृढ़ता से सामना किया, हार नहीं मानी और समाज के सामने एक मिसाल के तौर पर उभरी।
Table of Contents
ये वास्तविक प्रेरणादायक कहानी भी जरूर पढ़े :
आनंद अर्नाल्ड: कैंसर और लकवा को मात देकर बने इंडिया के पहले व्हील चेयर बॉडीबिल्डर
मेरिकल एपटन के दोनों हाथ नहीं है इसके बावजूद वो फिलीपींस के मनिला में एक नामचीन बड़े से होटल “Edsa Shangri ” में पेस्ट्री शेफ ( रसोइया ) है। चलिए जान लेते है इनकी संघर्ष और सफलता की कहानी ताकि आप भी अपने जीवन में आने वाली छोटी मोटी समस्याओ से हारे नहीं।
Real Life Inspirational Stories in Hindi
“ ये बात है 25 सितम्बर 2000 की है जब मेरिकल एपटन 11 साल की थी , वो अपने अंकल के साथ बाहर पानी भरने के लिए गई थी की अचानक कुछ 4 – 5 लोग अपने साथ तेज धारदार हथियार लेकर उनका रास्ता रोकने लगे। मेरिकल काफी ज्यादा घबरा गई थी क्योकि ये 4-5 लोग कोई ओर नहीं बल्कि उनके पडोसी ही थे जो उनको जान से मार देना चाहते थे।
उन हथियारबंद लोगो ने अंकल को जमीन पर उल्टा मुँह करके लेटने को कहा और जैसे ही मेरिकल के अंकल उल्टा लेते की उन लोगो ने तेज चाकू से उनपर हमला कर दिया।
Read Also:-
Dr. APJ Abdul Kalam Top 37 Motivational Quotes
Merical Apatan Real Life Inspirational Story:
हॉस्पिटल में पहुंचते ही डॉक्टर ने कह दिया की हम इसे शायद ही बचा पाएंगे लेकिन माँ ने बहुत मिन्नतें की तब जाकर डॉक्टर ने ऑपरेशन किया जो की करीब 5 घंटे चला और 25 टाँके आये। मेरिकल एपटन तो बच गई किन्तु उनके दोनों हाथ ना रहे। हॉस्पिटल का बिल चुकाने के लिए पैसे तक नहीं थे तो किसी दूर के अच्छे रिश्तेदार की मदद से बिल चुकाया और अपराधियों को सजा दिलवाई। इतनी कठिन और विकट परिस्थति के बाद मेरिकल ने अपने आप को संभाला और एक नई शुरुआत करने का सोचा। मेरिकल ने सोचा की इतना कुछ हो जाने के बाद भी आज मैं जिन्दा यानी भगवान ने मुझे कुछ नेक काम के लिए इस धरती पर भेजा है। इसी आशावादी नजरिये के साथ मेरिकल ने अपनी एक नई शुरुआत की।
![]() |
Real Life Inspirational Stories in Hindi |
2008 में मेरिकल हाई स्कूल से ग्रेजुएट हुई। बचपन से ही खाना बनाना का बहुत शौक था इसीलिए मेरिकल ने 2009 में Hotel & Restaurant Management के 2 साल के कोर्स में प्रवेश लिया और 2011 में ग्रेजुएट हुई इसके अलावा Arts and Crafts में भी मेरिकल को गोल्ड मैडल मिला। अपने जूनून और जज्बे की बदौलत उसने शेफ का काम शुरू हुआ। जल्द ही मेरिकल लाइम लाइट में आ गई और कई सारे न्यूज़ चैनल ने मेरिकल को कवर किया। यह सब देख कर मनिला के एक बड़े होटल नाम “Edsa Shangari – La Hotel in Manila ” के मैनेजर ने मेरिकल को शेफ की जॉब ऑफर की जिसे मेरिकल मना न कर पाई और अभी तक उसी होटल में काम करती है।

मत कर यकीन अपने हाथो की लकीरो पर,
नसीब उनके भी होते है जिनके हाथ नहीं होते
ये कहानी जरूर पढ़े:-
धवल खत्री एक ऐसे आर्टिस्ट जिनके दोनों हाथ ही नहीं
Moral Of This Real Story
इस कहानी “Merical Apatan: Real Life Inspirational Story” जीवन में कठिनाइया और समस्या तो आती रहती है लेकिन विजेता वही होता है जो इन समस्याओ से लड़कर आगे बढ़ता है। मेरिकल एपटन ने हमें ये ही शिक्षा दी है की चाहे समस्या कितनी भी बड़ी क्यों ना हो, हार मानने से इंकार करे। Give Up ना करे।
दोस्तों मुझे आशा है की आपको ये कहानी “Real Life Inspirational Story” बहुत पसंद आयी होगी इसी के साथ मैं आपसे विदा लेता हूँ। मिलते है फिरसे एक नई प्रेरणादायक कहानी (Motivational and Inspirational Real Life Story) के साथ।
4
3.5
Excellent read, Positive site, where did u come up with the information on this posting? I have read a few of the articles on your website now, and I really like your style. Thanks a million and please keep up the effective work
5
5
4.5
बहुत ही अच्छी स्टोरी थी sir मै कामना करता हूँ कि इस तरह की कहानियाँ आप भविष्य मे लाते रहे धन्यवाद इस तरह की कहानी के लिए।
Nice article about this you write very good keep it up
Thank You Dear.. Keep Supporting this Site
Wow, Amazing Story. Thanks for sharing.