{हिंदी} Fathers Day History, Quotes, Greetings:
नमस्कार दोस्तों,
Table of Contents
Happy Father’s Day (2023)
आज मैं आपके लिए लेकर आया हूँ Father’s Day पर एक आर्टिकल जिसमे फादर्स डे से जुडी सारी जानकारी होगी जैसे Fathers Day Quotes, Father’s Day Story, Father’s Day Greetings and Father’s Day History और साथ में इस पोस्ट के अंत में एक Father’s Day से सम्बंधित एक Real Life Motivational Story होगी जो की वास्तविक घटना से ली गई है,
तो पूरा आर्टिकल अंत तक जरूर पढ़े।
भारत देश में हमेशा से माता पिता का स्थान ऊँचा ही रहा है। किसी बच्चे के पहले शिक्षक भी उसके माता पिता ही होते है। जहाँ माता अपने बच्चे को अपने दूध से सींचती है वही एक पिता अपने बच्चे को उंगली पकड़कर चलना सिखाता है।
ऐसा देखा जाता है की माता अपने बच्चे को 9 महीने तक पेट में रखती है, तो माँ का स्थान सर्वोच्च हुआ लेकिन एक पिता भी उन 9 महीने तक अपने बच्चे को लेकर चिंतित रहता है।

वैसे तो ये फादर्स डे का इतिहास भारत से सम्बन्ध नहीं रखता और ये पाश्चात्य सभ्यता से लिया गया एक त्यौहार है। हम भारत वासी जैसे अपने त्यौहार को हर्षोल्लास के साथ मनाते है वैसे ही बाहर से आये हर एक त्यौहार और दिन को सहर्ष स्वीकार करते है।
वैसे भी हर एक मनुष्य किसी न किसी की संतान तो है ही। माता का स्थान किसी संतान के जीवन में सर्वोपरि है किन्तु उस संतान के लालन पालन में पिता का योगदान और त्याग को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।
फादर्स डे भारत सहित कई और देशो में जून माह के तीसरे रविवार को मनाया जाता है, और इस बार वर्ष 2022 में ये 19 जून 2022 को Father’s Day मनाया जायेगा।
ये कहानी जरूर पढ़े :-
Fathers Day Quotes
Father’s Day Real Story
ऐसे होते है पिता और ऐसा होता है एक पिता का त्याग …”
Read This Biography – चाणक्य निति
Web Stories देखे :
- Happy Father’s Day Quotes in English
- Dr. APJ Abdul Kalam Motivational Quotes in English
- Chanakya Niti (Chanakya Quotes) in English
5 Best Motivational Story in Hindi
FATHER’S DAY History
- अमेरिकी राष्ट्रपति वुडरो विलसन ने सन 1916 में फादर्स डे मनाने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी।
- 1924 को अमेरिकी राष्ट्रपति कैल्विन कूलिज ने फादर्स डे पर अपनी सहमति दी।
- अमेरिकी राष्ट्रपति लिंडन जानसन ने 1966 में इसे जून के तीसरे रविवार को मनाने का फैसला किया।
- 1972 में अमेरिका में फादर्स दे पर स्थाई अवकाश घोषित किया गया।
Father’s Day Quotes (Greetings)
💛कोई है जो मुझसे कम बात करता था , लेकिन मेरी फिकर बहुत
More Father’s Day Quotes:
(1) एक पिता का प्यार सीमित नही हो सकता, यह हमेशा शक्ति और प्रेरणा का स्रोत है।
(2) पापा आप मेरे लिए एक प्रेरणा के स्रोत हो और एक महान आदर्श।
(3) एक पिता का आशीर्वाद और प्यार उस ढाल के समान होता है जो हर एक मुसीबत से हमारी रक्षा करता है।
(4) पापा आपके त्याग और समर्पण ने मुझे असली जीवन का अर्थ बताया है।
(5) एक पिता के मार्गदर्शन से ही संतान जीवन मे बुलंदियो को छू पाता है।
(6) पापा आपने मुझे जीवन के महत्वपूर्ण मुल्यो के बारे मे बताया है जैसे मेहनत, त्याग और ईमानदारी।
(7) पिता का प्यार एक मार्गदर्शन देने वाले प्रकाश की तरह होता है जो हमेशा संतान की राह को रोशन करता है।
(8) पापा आपकी जीवन मे मौजूदगी मेरे लिए एक आशीर्वाद के समान है जिसने मेरे दिल को धन्यवाद से भर दिया।
(9) पापा आपके सिखाये पाठ ने मुझे जिंदगी मे हर एक कठिनाई से लड़ना सिखाया है।
(10) पापा आपका प्यार मेरी जीवन की नींव है जिसपर मैं अपने जीवन का निर्माण करता हूँ ।
Happy Father’s Day
How to Celebrate Father’s Day
अगर आप एक गरीब घर में पैदा हुए है, तो इसमें आपकी कोई गलती नहीं है।किन्तु अगर आपके माँ बाप गरीब मर जाते है, तो इसमें आपकी गलती है।
- Google CEO, सुन्दर पिचाई की कॉकरोच थ्योरी
- Rich Dad Poor Dad Book Summary in Hindi
- घर बैठे कमाए (Real Life Inspirational Story in Hindi)
Fathers Day Quotes & Greetings | Happy Fathers Day History and Fathers Day Story
दोस्तों मुझे आशा है की आप सभी को ये आर्टिकल “Happy Fathers Day Quotes“ पढ़कर पसंद आया होगा और Fathers Day से जुडी सारी जानकारिया (Fathers Day Story & History) बहुत पसंद आई होगी ।
अगर कहानी अच्छी लगी है तो इस कहानी को अपने दोस्तों के साथ Facebook , Whatsapp , और twtter पर जरूर शेयर करे
आपका बहुमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद। आपका दिन शुभ रहे।
Fathers Day Quotes | Happy Fathers Day (2023)
NOTE:- I wrote this article (Fathers Day Quotes |Happy Fathers Day) in the Hindi language and I researched a lot and tried my best to write this article but in case you found any grammatical mistakes in this article, you can comment down below. Please Cooperate with us, Keep Supporting and Keep Reading.
5