हम में से कई लोग मध्यम वर्गीय परिवार से सम्बन्ध रखते है और जैसा की हर एक Middle Class Family में होता है, माँ-बाप चाहते है की बच्चे अच्छे से पढाई करे, अच्छे से मार्क्स लाए , और बाद में अच्छी सी नौकरी पा के सेटल हो जाए। ये एक हर परिवार की कहानी है
यंहा में आपको एक व्यक्ति का उदाहरण देना चाहता हु जो की बैंगलोर जैसे सिलिकॉन सिटी में ड्राइवर का काम करता है , लेकिन अगर उसकी मासिक कमाई की बात की जाए तो वह एक टॉप क्लास MNC EMPLOYER से कही गुना ज्यादा कमाता है।
Table of Contents
ADVANTAGE OF JOB (जॉब के फायदे) :-
- हम सभी लोग एक सुरक्षित जीवन को ज्यादा महत्व देते है यानि हम जोखिम (RISK) से कोसो दूर रहते है। इसलिए अधिकतर लोग नौकरी को चुनते है क्योकि उसमे हर महीने एक Fix Monthly Income घर आ जाती है
- हर हफ्ते में एक छुट्टी मिल जाती है जिससे की आप अपनी फॅमिली को ठीक से समय दे पाते है तो इससे Personal Life और Professional Life में एक Balance बना रहता है।
- JOB में RISK FACTOR बहुत काम होता है और जो व्यक्ति ज्यादा जोखिम उठाना पसंद नहीं करता वो नौकरी कर लेता है।
READ ALSO :-
अब बात कर लेते है
DISADVANTAGE OF JOB (जॉब के नुक्सान) :-
- JOB में कई बार आपको वो काम करना पड़ता हो जो आपको बिलकुल भी पसंद नहीं है। आपको एक ऐसा प्रोजेक्ट करने के लिए दे दिया जाता है जिसे करने में आपका मन नहीं लगता है लेकिन फिर भी करना पड़ता है।
- कई बार ऐसे सहकर्मी सहकर्मी के साथ काम करना पड़ता है जो आपको अच्छा नहीं लगता है लेकिन चाह कर भी आप कुछ नहीं कर सकते है।
- आपके ऊपर एक बॉस रहता है जो हर बार आपको ORDER देते रहता है जिसे हो सकता है आप पसंद न करे।
ADVANTAGE OF BUSINESS (व्यापर के फायदे ) :-
- जैसे की बिज़नेस आपका ही काम है तो वह काम कोई काम नहीं लगता है तो बिज़नेस में आप अपने हिसाब से लाइफ जीते है। ‘
- बिज़नेस में Income Fix नहीं होती है लेकिन अगर बिज़नेस सफल हो जाए तो Income Expectation से कंही गुना ज्यादा होती है।
- एक Successful Businessman, High Class Life जीता है वही नौकरी करने वाला mostly Middle Class Life जीता है अब चाहे वह नौकरी प्राइवेट हो या सरकारी ।
अब बात करते है
DISADVANTAGE OF BUSINESS (व्यापार के नुकसान ) :-
- बिज़नेस में जोखिम बहुत ज्यादा होता है। बिज़नेस करने वाले 80-90% लोग पहले प्रयास में असफल होते है वो भी अपनी गलत रणनीति के कारण।
- बिज़नेस करने वालो का टाइम फिक्स नहीं होता है उन्हें 24*7 काम करना पड़ता है। हर समय केवल यह सोचना होता है की कैसे बिज़नेस को आगे बढ़ाया जाए। लेकिन नौकरी करने वाले फिक्स 9-5 काम करते है।
- बिज़नेस में आप अपनी लाइफ को ठीक से बैलेंस नहीं कर पाते है तो बिज़नेस करने वाला व्यक्ति अपनी Professional Life और Private Life को ठीक से बैलेंस नहीं कर पाते है।
READ ALSO:-
तो ये थे बिज़नेस और नौकरी के अपने अपने फायदे और नुकसान जिन्हे आप समझ गए होंगे लेकिन अगर आप फिर भी दुविधा में है की क्या करे तो घबराने की जरुरत नहीं है। आप फिर अपने आप से पूछिए की आपको क्या ज्यादा पसंद है। एसी कोनसी चीज है जिसे घंटो करे तो भी नहीं थके।
ऐसा कोन सा काम है जिसे आप बिना पैसे के भी करने को तैयार है जैसे की मैं आपके लिए आर्टिकल लिखता हूँ तो लिखना मुझे पसंद है , Writing मेरा Passion है।
अगर कम शब्दों में कहु तो मैं आपके Passion की बात कर रहा हु और देखिये की क्या ये Passion और लोगो की समस्या सुलझा सकता है क्या… अगर हाँ तो फिर उस Passion को Business में convert कर दीजिए।
अगर इसके बाद भी बिज़नेस नहीं कर पा रहे हो तो अभी के लिए अपनी पसंद की कोई छोटी मोटी जॉब कर लीजिए और उसके साथ साथ पार्ट टाइम अपना बिज़नेस भी कीजिए। जब बिज़नेस की कमाई आपकी नौकरी की कमाई से कही गुना ज्यादा होने लगे, जब लगे की अब बिज़नेस ज्यादा ध्यान चाह रहा है तब आप अपनी नौकरी को छोड़ सकते है।
READ ALSO:-
बिलकुल ऑनलाइन किआ जा सकता है। अगर आप किसी चीज में परफेक्ट हो तो ऑनलाइन काम कीजिए। क्योकि INDIA भी DIGITAL हो रहा है।