विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक कथन MOTIVATIONAL QUOTES IN HINDI FOR STUDENTS:
दोस्तों, विधार्थी जीवन ही ऐसा जीवन है जिसमे आप अपना भविष्य तय करते है किन्तु आज की जीवनशैली में विधार्थी काफी सारी समस्याओ का सामना करते है इसलिए मै आपके लिए ले के आया हूँ एक प्रेरणादायक (Motivational Article) आर्टिकल
तो दोस्तों इस आर्टिकल को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ना ताकि आप अपने अंदर एक ऊर्जा का संचार महसूस कर सको |तो चलिए शुरू करते है |
Read Also:
MOTIVATIONAL QUOTES IN HINDI FOR STUDENTS
(1) सपने देखिये क्योंकि सपने देखेंगे तभी उनको पूरा कर पाएंगे, लेकिन सपने वे नहीं जो सोते वक्त देखे जाए बल्कि सपने तो वो है जो नींद न आने दे |
(2) अपना एक लक्ष्य बनाओ और उस लक्ष्य को बार बार सोचो, उस लक्ष्य को जियो। अपने लक्ष्य को शरीर के हर हिस्से मै डूब जाने दो बाकि सारे विचार किनारे कर दो , यही सफल होने का तरीका है ।
ये भी पढ़े :-
(3) कुछ लोग सफलता का सपना देखते है बल्कि कुछ लोग उठते है और अपने लक्ष्य पर काम करने लगते है।
(4) हर एक बड़ी उपलब्धि शुरू होती है सिर्फ एक कोशिश से, तो हार ना माने कोशिश करते रहे क्योकि हर एक सफलता निहित होती है एक कोशिश में ।
(5) जो भी आपका लक्ष्य है उसके लिए आज से ही काम पर लग जाए क्योकि कोई दूसरा व्यक्ति इसमें आपकी सहायता नहीं करेगा ।
(6) आपको कभी हार नहीं माननी है क्योकि हार-जीत केवल एक सोच है , अगर आप अपने आपको हारा हुआ मानते है तो आप असफल है ।
(7) असफलता एक सीढ़ी है जो आपको सफलता की ओर ले जाती है तो कभी असफलता से निराश नहीं होना चाहिए |
(8) FAIL का मतलब है “FIRST ATTEMPT IN LEARNING” मतलब सिखने की चाह मे पहला कदम |
(9) आपकी सफलता असफलता केवल आप पर निर्भर करती है, अगर आप असफल हुए तो उसका कारण केवल आप है ।
(10) आपका हर एक कदम सफलता की ओर बढ़ना चाहिए तो अपनी कमी को ढूंढो ओर उसे सुधारते चलो ।
Must Read Article:
(11) LOW OF ATTRACTION कहता है की जैसा आप सोचते है वैसा ही आप बन जाते है, अगर आप स्वयं को निर्बल मानेंगे तो आप निर्बल बन जाओगे और अगर स्वयं को सबल मानेंगे तो सबल बन जाओगे तो हमेशा सकारात्मक सोचो ओर आशावादी रहो ।
(12) अगर आप ठान ले की लक्ष्य को पाकर ही रहेंगे तो छोटे मोटे लक्ष्य की क्या बात , बढे से बढ़ा पहाड़ भी ढह जाएगा ।
(13) इस दुनिया मै असंभव कुछ भी नहीं है , ओर असंभव की सीमा जानने का केवल एक ही तरीका है वह यह की असंभव से आगे निकल जाओ , ओर जब आप असंभव से आगे निकल जाओगे तब आप यह पाएंगे की इस संसार मै अपार संभावनाए है ।
(14) सूरज की तरह चमकने से पहले सूरज की तरह तपना पढता है तो यह जान ले की सफलता आसानी से नहीं मिलती है उसके लिए कठोर परिश्रम करना पढता है ।
(15)अपने आप पर विश्वास रखो क्योकि यही सफलता की कुंजी है, दुसरो पर निर्भर रहने की बजाय अपने रास्ते स्वयं बनाओ ।
Read Also:-
ये सभी बात आप हमेशा अपने मन मस्तिष्क मै संजोकर रखे क्योकि यही बाते आपको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी |
NOTE: I Write this Article in Hindi Language. I tried my Best and Researched a lot to Write this Article, So If you found any grammatical Error in This Article then please let me know so that i can correct this one.
मै आशा करता हूँ की ये आर्टिकल “MOTIVATIONAL QUOTES IN HINDI FOR STUDENTS || HINDI THOUGHTS ON SUCCESS” आपको बहुत पसंद आया होगा ।
इसे अपने दोस्तों के साथ फेसबुक , व्हाट्सप्प और इंस्टाग्राम पर शेयर करे ।
मै ऐसी ही पोस्ट लता रहूँगा तो हमारे साथ जुड़िये – “REAL INSPIRATION FOR U”
धन्यवाद
nice bro
sound like you know what you?re talking about! Thanks
Thanks Sir
Awesome! Its in fact amazing paragraph, I have got much clear idea regarding from this piece of
Thanks Dear and Keep Reading
5
5
best collection of hindi quotes